Dhanbad News : चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार की टीम ने धनबाद के नवनिर्वाचित विधायक राज सिन्हा को अंग वस्त्र और पुष्प भेंट कर बधाई दी। चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के संचालन समिति के सदस्य सोहराब खान ने कहा कि पुराना बाज़ार सब से पुराना और व्यस्तम व्यावसायिक क्षेत्र है जहां हर दिन हज़ारों की संख्या में ग्राहकों का आवागमन होता है परंतु शौचालय और पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण व्यवसायियों सहित ग्राहकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सोहराब खान ने कहा कि हम लोगों ने विधायक जी से सुलभ शौचालय और पार्किंग निर्माण की गुहार लगाई है, विधायक जी ने सकारात्मक पहल करने की बात कही है।
हम लोग आशा करते हैं पुराना बाज़ार में सुलभ शौचालय और पार्किंग निर्माण पर जल्द पहल की जायेगी।
चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार प्रतिनिधिमंडल में सोहराब खान,विजय सैनी,इमरान अली,संजय पांडेय,सलाउद्दीन महाजन,Salm झा,गुलाम मुरसलीन और दिनेश कुमार शामिल थे।