Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

 ट्रेनी विमान को धरती निगल गई या आसमान खा गया, कहीं जल समाधि तो …

 ट्रेनी विमान को धरती निगल गई या आसमान खा गया, कहीं जल समाधि तो …

Share this:

Jamshedpur news, Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update : जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से मंगलवार की सुबह 11 बजे उड़ा ट्रेनी विमान को धरती निगल गई या आसमान खा गया, घटना के तीसरे दिन भी उसका कोई अता-पता नहीं है। चांडिल डैम के ऊपर अंतिम लोकेशन मिलने के बाद अब लोग इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि वह दुर्घटनाग्रस्त होकर कहीं डैम की गहराइयों में तो नहीं समा गया। इस विमान को एक इंस्ट्रक्टर और एक ट्रेनी पायलट प्लेन उड़ा रहे थे। सोनारी एयरपोर्ट पर युवाओं को पायलट का प्रशिक्षण देने वाली अलकेमिस्ट का यह विमान आखिर कहां गया, कई स्तरों पर इसकी जांच हो रही है।

डैम की 100 फ़ीट की गहराइयों में गोते लगा-लगाकर हारी एनडीआरएफ की टीम, अब नौ सेना उतरेगी

1000588888

मंगलवार सुबह साढ़े 11 बजे उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल के रडार से गायब इस विमान की खोज में बुधवार को डैम की 100 फ़ीट की गहराइयों में गोते लगा-लगाकर एनडीआरएफ की टीम हार चुकी, परंतु न तो विमान का पता चला और न ही उसपर सवार उन दोनों का। अब आज से नौ सेना की टीम उनकी खोज में उतरेगी। बहरहाल, कंपनी समेत दोनों के परिजनों का हाल बेहाल है और दोनों ही पूरी टीम के साथ डैम के पास ही किंकर्तव्यविमूढ़ से डटे हैं।

गलत निकली आमदा पहाड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना

मंगलवार को ही दोपहर लगभग तीन बजे के पटमदा के स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र के थाना की पुलिस को सूचित किया था कि आमदा पहाड़ के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने इसकी जानकारी जिला पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई तो स्थानीय प्रशासन यह सूचना टाटा स्टील तक पहुंचाई। इसके बाद टाटा स्टील का हेलीकाप्टर सर्च एंड रेस्क्यू के लिए सोनारी एयरपोर्ट से रवाना हुआ, परंतु घंटो उड़ान के बाद भी विमान ट्रेस नहीं हुआ। लापता ट्रेनी विमान सेसना 172 है।

Share this: