Dhanbad news : धनबाद में शनिवार की शाम ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की लाइन शाखा पुराना स्टेशन स्थित कार्यालय प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खवास ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनियन के केंद्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशांत बनर्जी ने की, जबकि इस मंच का संचालन जेके साव ने किया I इस मौके पर धनबाद डिपो के कैरिज एंड वैगन के प्रभारी अभय कुमार मेहता, सीनियर सेक्शन इंजीनियर,एससी-एसटी एसोसिएशन से रामजीवन कुमार,चंद्रशेखर प्रसाद, विमान मंडल, सुरेंद्र,दिलीप,राजेश कुमार गोप, धुरेन्द्र, अजय, इजहार,सुजाता,नीलू,महुआ, कल्पना,रामजीवन,जैस्मीन,रीना, हेमानती,लता,देवमाती,चांदनी रेखा रोजी मधु ज्योति सुभद्रा सविता कोहली संजू नागेंद्र देवदीप आदि उपस्थित रहे I कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को सम्मानित किया गया। मौके पर शाखा सचिव ने अपने वक्तव्य में बताया कि आज की महिलाओं की क्षमता में कोई कमी नहीं है। बस में मौका मिलना चाहिए।
महिलाओं में कार्य करने की क्षमता में कोई कमी नहीं, बस मौका मिलना चाहिए : शाखा सचिव
Share this:
Share this: