Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कुछ गड़बड़ है : 10 दिनों से कोयले के स्टॉक में लगी है आग, फैल रहा प्रदूषण, जायजा लेने पहुंचे सरयू राय, बोले…

कुछ गड़बड़ है : 10 दिनों से कोयले के स्टॉक में लगी है आग, फैल रहा प्रदूषण, जायजा लेने पहुंचे सरयू राय, बोले…

Share this:

Jharkhand Update News, Ramgarh, Fire In Coal Stock in Bhurkunda Railway Siding, Sarju Went Know : कहीं भी कोयले के स्टॉक में आग लग जाए और 10 दिनों तक वह नहीं बुझे तो यह संकट की स्थिति है और व्यवस्था पर सवाल खड़ा होता है। बताया जा रहा है कि रामगढ़ के भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में रखे गए कोयले के स्टॉक में 10 दिनों से लगी आग अभी तक नहीं बुझी है। जब दामोदर बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को इसकी जानकारी मिली, तो वह इसका जायजा लेने वहां पहुंचे। 

उन्होंने स्पष्ट रूप से यह कहा कि इसके पीछे पैसों का काला खेल चल रहा है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले की शिकायत एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) से करेंगे। कहा, ‘यहां के स्थानीय नागरिकों के हस्ताक्षर के बाद स्वयं मैं हाईकोर्ट में पीआईएल दायर कर प्रदूषण से संबंधित केस लड़ूंगा।’

ग्रामीणों को पिलाया जा रहा धीमा जहर

 सरयू राय ने कहा कि रेलवे साइडिंग में कोयले के स्टॉक में लगी आग से बढ़ता प्रदूषण और इसके कारण लोगों को हो रही समस्या को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शिकायत की जाएगी। भुरकुंडा रेलवे साइडिंग का वीभत्स नजारा देखा तो लगा कि रेलवे, सीसीएल, जिला प्रशासन और झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी ग्रामीणों को धीमा जहर दे रहे हैं। रेलवे साइडिंग पर जितना ऊंचा और लंबा कोयले का भंडार खड़ा है, उतना भंडार केवल कोयला खदानों में ही दिखाई पड़ता है।

Share this: