Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ऐसा भी बेटा होता है ; … और पुत्र ने शूटरों को दे डाली पिता की हत्या की सुपारी

ऐसा भी बेटा होता है ; … और पुत्र ने शूटरों को दे डाली पिता की हत्या की सुपारी

Share this:

Ramgarh news, bhurkunda news, Gave betel nut to father, Jharkhand news : जिस पिता ने कभी अपने जिगर के टुकड़े को उंगली पकड़कर चलना सिखाया था। जिसे चंदा-तारे की संज्ञा दी थी, जिसकी हर बलाएं लेने को तत्पर रहता था, उसी बेटे ने आज पिता की हत्या की सुपारी दे डाली है। यह कोई कहानी नहीं, सच्चाई है सेंट्रल कोल्डफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की भुरकुंडा कोलियरी की बांसगढा खदान में कार्यरत रामजी मुंडा की, जो आज अस्पताल में भर्ती हैं और अपनी किस्मत को कोस रहे हैं। आइए नालायक बेटे की कारगुजारियों को नजदीक से जानें…

चार लाख में तय हुआ था पिता की हत्या का सौदा

पुश्तैनी जमीन और नौकरी हासिल करने के लोभ में रामगढ़ के अमित कुमार मुंडा ने अपने पिता को मौत के घाट उतारने के लिए दो शूटरों के साथ चार लाख रुपये का सौदा कर डाला। इधर, सुपारी लेने के बाद शूटरों ने रामजी मुंडा को 16 नवंबर को तब गोली मार दी, जब वे दफ्तर से लौट रहे थे। गोली उनके घर के सामने ही मारी गई,  लेकिन संयोग से उनकी जान बच गई।

बेटे की दलील, पिता का एक महिला से था अवैध संबंध

16 नवंबर की शाम चार बजे के करीब घर के पास अपराधियों ने  पिता पर जानलेवा हमला किया था। घटनास्थल पर पुलिस को सात एमएम का एक खोखा भी मिला था। इस पूरे प्रकरण में अपनी संलिप्तता स्वीकार करने वाले रामजी मुंडा के बड़े बेटे अमित कुमार मुंडा की दलील है कि पिता का एक महिला से अवैध संबंध था। इसके कारण वे घरवाले का ख्याल नहीं रखते थे। पिता घर का खर्चा–पानी भी नहीं देते थे। इसी कारण गुस्से में उसने यह फैसला लिया था।

Share this: