Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

वाल्मीकिनगर क्षेत्र का शीघ्र होगा सर्वांगीण विकास : बेतिया डीएम

वाल्मीकिनगर क्षेत्र का शीघ्र होगा सर्वांगीण विकास : बेतिया डीएम

Share this:

जिलास्तरीय टीम ने विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण

बेहतरीन सुविधा के लिए तलाशी गई संभावनाएं

-स्थानीय लोगों से भी लिया गया फीडबैक

गोल चौक क्षेत्र का होगा सौंदर्यीकरण 

Betiah News: ऐतिहासिक, पौराणिक एवं धार्मिक स्थल के रूप में विश्वविख्यात वाल्मीकिनगर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास शीघ्र कराया जाएगा, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालु व पर्यटकों को बेहतर से बेहतरीन सुविधाएं मिल सके। इससे इस क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। जिला प्रशासन द्वारा इसकी पहल शुरू कर दी गयी है। शीघ्र ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को सुखद अनुभूति प्राप्त होगी।

कराई जायेगी बेहतर सुविधा उपलब्ध 

प्राप्त निर्देश के आलोक में डीएम दिनेश कुमार राय जिलास्तरीय पदाधिकारियों की टीम के साथ वाल्मीकिनगर पहुंचे और 4 अगस्त की देर संध्या तक विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर यह जानने का प्रयास किया कि कैसे इस स्थल को और अधिक विकसित किया जा सकता है? कैसे यहां श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती है और कैसे यहां के लोगों का जीवनयापन बेहतर हो सकता है। 

पदाधिकारियों ने स्थिति का लिया जायजा 

जिलाधिकारी की टीम में शामिल अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच कुमार रविन्द्र व अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार ने वाल्मीकिनगर क्षेत्र का सूक्ष्मता से जायजा लिया। डीएम के नेतृत्व में जिलास्तरीय पदाधिकारी का दल वाल्मीकिनगर क्षेत्र के विभिन्न जगहों का भ्रमण किया। यहां तक कि प्रसिद्ध जटा शंकर मंदिर तक भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं से वार्ता की गई। जटाशंकर मंदिर आने-जाने में श्रद्धालुओं को क्या-क्या असुविधा हो रही है तथा इसका समाधान कैसे हो सकता है, का फीडबैक भी लिया गया। स्थलीय निरीक्षण के क्रम में जिप अध्यक्ष निर्भय कुमार महतो भी उपस्थित थे।

 

कई सुविधाओं से वंचित हैं श्रद्धालु

डीएम दिनेश कुमार राय ने भ्रमण के क्रम में बताया कि वाल्मीकिनगर ऐतिहासिक, पौराणिक एवं धार्मिक स्थल है। दूर-दूर से श्रद्धालु एवं पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। इन्हें बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर वाल्मीकिनगर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बहुत सारी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि यहां सरकारी/जिला परिषद की जमीन है, जो एनओसी के अभाव व उचित रख-रखाव के अभाव में बेकार पड़ी हुई है। जिलास्तरीय टीम ने उक्त सभी स्थलों का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि 7-10 दिनों के अंदर उक्त सारे जमीन को चिन्हित किया जाए, ताकि अग्रतर कार्रवाई की जा सके।

साफ-सफाई आदि अन्य व्यवस्था होगी सुदृढ़ 

डीएम ने बताया कि वाल्मीकिनगर गोल चौक के समीप के क्षेत्र का भी समुचित सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। पेजयल, शौचालय, प्रकाश, ठहरने के लिए उचित व्यवस्था, साफ-सफाई आदि अन्य व्यवस्थाएं सुदृढ़ करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि स्थानीय पदाधिकारियों से प्राप्त प्रतिवेदन के उपरांत पुनः जिलास्तरीय टीम वाल्मीकिनगर पहुंचकर स्थलीय जांच करेगी और सुविधाओं को बेहतर करने की संभावनाओं की तलाश करेगी। उन्होंने बताया कि इसी के अनुरूप प्राक्कलन तथा अन्य व्यवस्थाओं को अमली जामा पहनाया जाएगा। सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। 

विकास व सौंदर्यीकरण के लिए कृत संकल्पित है सरकार 

उन्होंने बताया कि सरकार वाल्मीकिनगर के समग्र विकास, सौंदर्यीकरण के लिए कृत संकल्पित है। इस कार्य में जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। इस कार्य में स्थानीय सभी माननीय जनप्रतिनिधिगणों सांसद, विधायक, विधान पार्षद सहित जिला परिषद का सहयोग लिया जाएगा और स्थानीय लोगों से फीडबैक भी लिया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित पर इस कार्य को तीव्र गति से कराना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के विकास की शुरुआत प्रारम्भ कर दी गयी है। साथ ही व्यापक योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने की कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने थाना का भी किया निरीक्षण

डीएम ने वाल्मीकिनगर थाना का भी निरीक्षण किया और थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को विधि-व्यवस्था संधारण के निमित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहाँ के पुलिस अधिकारी सजग एवं सतर्क रहकर कार्य करें। अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध तत्क्षण निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। आने-जाने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखना है।

Share this: