Dhanbad news: रामकनाली ओपी क्षेत्र के बीसीसीएल द्वारा निर्मित पारसनाथ उद्यान पार्क में चोरों ने उत्पात मचाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना के संबंध में पार्क के इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि चोरों ने पार्क में लगे बाल गंगाधर तिलक की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया इसके बाद पार्क के अंदर बने शेड को पूरी तरह क्षतिग्रस्त करते हुए उसमें लगे लोहे के तीन-चार एंगल को निकाल कर चोर ले गए। हालांकि बीसीसीएल के द्वारा पार्क के अंदर 24 घंटे गार्ड की तैनाती रहती है। इसके बावजूद यहां घटना घटने से सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।
सनहा दर्ज, जांच शुरू
बता दें कि बीसीसीएल द्वारा ओवरबर्डन के ऊपर पारसनाथ उद्यान पार्क का निर्माण करोड़ों रुपये की लागत से बनायी गयी थी। गार्ड की मौजूदगी में घटना घटने से लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में पार्क के इंचार्ज मनोज कुमार ने रामकनाली ओपी को लिखित शिकायत दी है। रामकनाली ओपी प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर ने बताया कि किसी और सामाजिक तत्वों का यह काम है पार्क में आसपास के स्थान पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई हैं. शिकायत के आधार पर सनहा दर्ज कर लिया गया छानबीन की जा रही हैं.