Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

तालाब के पानी ने छीन ली तीन दोस्तों की जिंदगी, धनबाद, बोकारो और गिरिडीह के इंजीनियर स्टूडेंट्स की डूबकर मौत…

तालाब के पानी ने छीन ली तीन दोस्तों की जिंदगी, धनबाद, बोकारो और गिरिडीह के इंजीनियर स्टूडेंट्स की डूबकर मौत…

Share this:

Jharkhand (झारखंड) के रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। तीनों तृतीय वर्ष के छात्र थे। यह दर्दनाक हादसा रजरप्पा थाना क्षेत्र के मुरुबंदा गांव में हुई। कॉलेज भी इसी गांव में है। मृत छात्रों की पहचान बोकारो के अंकित कुमार, गिरिडीह के अभिषेक कुमार और धनबाद के कतरास निवासी रोहन कुमार के रूप में हुई है। घटना 8 मई की बताई जा रही है।

सुबह नहाने के लिए गए थे तालाब

बताया जाता है कि छुट्टी होने के कारण तीनों छात्र सुबह नहाने के लिए मुरुबंदा तालाब पहुंचे थे। नहाने के दौरान तीनों अचानक गहरे पानी में चले गए। स्थानीय लोग जब तक उन्हें निकालते तब तक वे डूब गए। लोगों ने किसी तरह उन्हें तालाब से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार देने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस की मदद से तीनों को रामगढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

किराये पर एक साथ रहते थे तीनों

तीनों छात्र पास के ही एक निजी मकान में किराये पर रहते थे। सुबह हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ तालाब पर जमा हो गई। बताया जाता है कि इंजीनियरिंग कॉलेज में हॉस्टल की पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण आसपास के इलाकों में किराये पर रहकर कई छात्र पढ़ाई करते हैं।

Share this: