होम

वीडियो

वेब स्टोरी

संसद भवन परिसर में फर्जी आधार कार्ड से तीन लोगों ने की घुसने की कोशिश, गिरफ्तार

IMG 20240608 WA0005

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : संसद भवन परिसर में फर्जी आधार कार्ड दिखा कर तीन लोगों ने घुसने की कोशिश की। तीनों मजदूर हैं। इनके नाम कासिम, शोएब और मोनिस हैं। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। संसद की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने तीनों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की कई गम्भीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। यह घटना 4 जून दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर संसद भवन के गेट नम्बर 03 की बतायी जा रही है।
सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर इनके आधार कार्ड देखें, तो तो उनको कुछ शक हुआ। इसके बाद आधार कार्डों की जांच की गयी, तब साफ हुआ कि वह फर्जी हैं। इसके बाद तीनों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और बाद में उनको गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना के बाद संसद भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस को सौंपी गयी है। बताया गया है कि तीनों मजदूरों को संसद भवन परिसर के भीतर एमपी लाउंज के निर्माण कार्य के लिए रखा गया था।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिसम्बर में दो लोग संसद भवन की दर्शक दीर्घा में कूद गये थे। इस घटना के बाद संसद भवन की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। इस घटना को संसद की सुरक्षा में बड़ी सेंध माना गया था। ताजा घटना फर्जी आधार कार्ड से जुड़ी है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates