Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सफलता के लिए नीट के परीक्षार्थियों को दिये गये टिप्स

सफलता के लिए नीट के परीक्षार्थियों को दिये गये टिप्स

Share this:

Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Jharkhand top news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : विश्वोदया लर्निंग सेंटर, रांची एक ऐसी शिक्षण संस्था है, जो सफलता के निमित्त नीट के परीक्षार्थियों को समुचित जानकारी प्रदान करती है। इस बाबत लर्निंग सेंटर ने परीक्षार्थियों को अनेक उपयोगी निर्देश दिये हैं। 

IMG 20240427 WA0015

कुछ यूं दिये गये हैं निर्देश 

– सर्वप्रथम अपनी तैयारी, शिक्षकों पर पूर्ण विश्वास रखें और आत्मविश्वास बनाये रखें।

– ⁠बबल्स की शेडिंग हर प्रश्न के साथ करते रहें। इकट्ठे बबल्स शेड करने की गलती न करें।

– ⁠समय प्रबंधन और नेगेटिव मार्किंग से बचें।

– ⁠यदि किसी प्रश्न के उत्तर के बारे में ज़्यादा निश्चित तौर पर जानकारी नहीं है, तो गेस करने से बचें।

– ⁠परीक्षा से एक रात पहले अच्छी नींद होनी चाहिए और हल्का आहार लेना चाहिए।

– ⁠अपने प्रदर्शन को लेकर मानसिक तनाव न लें।

– फोन और सोशल मीडिया से दूरी बनाये रखें। यह परीक्षा के पहले ध्यान के लिए महत्त्वपूर्ण है।

फ़िज़िक्स में बेहतर प्रदर्शन के लिए विश्वोदया लर्निंग सेंटर, रांची के एकेडमिक हेड और एच ओ डी नवेन्दु शेखर मिश्रा की मानें, तो परीक्षार्थियों के लिए ये टिप्स भी हैं बेहद कारगर…

– फ़िज़िक्स के फ़ॉर्मूले को अच्छी तरह से याद रखें।

– ⁠नये टॉपिक्स और प्रॉब्लम्स की अपेक्षा रिविजन पर ध्यान दें।

– एक ही प्रश्न पर ज़्यादा देर तक अटके नहीं।

केमेस्ट्री के एच ओ डी शैलेश रंजन ने भी तीन महत्त्वपूर्ण सुझाव दिये हैं, इनमें…

– एक्सेप्शन वाले उदाहरण को ज़रूर याद रखें।

– ⁠ऑर्गेनिक केमेस्ट्री के नेम रिएक्शन को ज़्यादा ध्यान से देख लें।

– ⁠स्ट्रक्चर बेस प्रश्नों को भी ध्यान से बनायें।

IMG 20240427 WA0019

बायलॉजी के एचओडी संजीव सिंह ने भी तीन महत्त्वपूर्ण सुझाव दिये हैं, इनमें…

– बायलॉजी सबसे अधिक स्कोरिंग विषय है, मगर बच्चे आसान समझ कर बहुत निश्चिंत हो जाते हैं। याद रखें, नीट एक युद्ध है, बायलॉजी को हल्के में न लें।

– बायलॉजी के प्रश्नों को सबसे पहले हल करें। 

– ⁠90 प्रश्नों को एक घंटे में हल करने का टार्गेट लेकर चलें।

संस्था ने परीक्षार्थियों के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दी हैं।

Share this: