Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत एनसीसी कैडेट्स को किया गया जागरूक

तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत एनसीसी कैडेट्स को किया गया जागरूक

Share this:

Dhanbad News : तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के अन्तर्गत शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में एनसीसी कैडेट्स के लिए एक दिवसीय जागरूकता एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग द्वारा एनसीसी कैडेट्स को तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 की विस्तृत जानकारी दी गई एवं तम्बाकू उत्पादों से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताई गई।

साथ ही उन्हें तम्बाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करने एवं अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने तथा अपने पर्यावरण को भी तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में योगदान करने से संबंधित अवगत कराया गया।

कार्यशाला में कैंसर, अस्थमा, लकवा, श्वास सहित तंबाकू से होने वाली अन्य बीमारीयों के बारे में बताया गया। साथ ही कोटपा 2003 अधिनियम की जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर युवाओं का तंबाकू के प्रति आकर्षण तथा उससे बचाव के तरीके के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के समापन से पूर्व फर्स्ट टाइम एवं युवा वोटरों को विधानसभा चुनाव 2024 में मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग के राहुल कुमार, जिला सलाहकार  शुभांकर मैत्रा, सोशल वर्कर उमाशंकर मंडल, एफ.एल.सी. जिला एन.सी.डी. सेल  पल्लवी सिंह, डी.ई.ओ. जिला एन.सी.डी. सेल, धनबाद, एनसीसी के सुबेदार  शंकर लाल शाह, नायब सुबेदार  आर.पी. सैनी एवं अन्य लोग मौजूद थे।

Share this: