Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आज फिर से हूल-उलगुलान की जरूरत : कल्पना सोरेन

आज फिर से हूल-उलगुलान की जरूरत : कल्पना सोरेन

Share this:

Dumka news, Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update : झामुमो नेता कल्पना मुर्मू सोरेन ने राजमहल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत साहेबगंज के उधवा इंगलिश मैदान और पतना में इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित किया।

इस अवसर पर कल्पना ने कहा कि झारखंड के मान-सम्मान और स्वाभिमान तीर-धनुष, दिशोम गुरुजी और हेमन्त के प्रति पूरे संथाल परगना में अटूट प्रेम, विश्वास और अपनत्व है। वीर क्रांतिकारियों के खून-पसीने से सिंचित इस धरती ने हमेशा शोषण और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठायी है। आज फिर हूल-उलगुलान के आह्वान के साथ केन्द्र में बैठी तानाशाही भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम झारखंड की जनता कर रही है। हेमन्त को साजिशन जेल में डालनेवाली भाजपा के खिलाफ लोगों में भयंकर रोष है। यह चुनाव जनता लड़ रही है, माहौल भाजपा के खिलाफ है।

कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमन्त का कसूर क्या था? जिस जमीन के साथ उनका नाम जोड़ा गया, उससे उनका कोई लेना-देना ही नहीं था। हेमन्त का कसूर यह था कि वह राज्य का 01 लाख 36 हजार करोड़ रुपये बकाया, 1932 खतियान स्थानीय नीति, पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण, सरना आदिवासी धर्म कोड आदि की मांग कर रहे थे। लाखों लोगों को आवास, पेंशन, राशन दे रहे थे।  यही भाजपा के लिए डर का कारण था।

कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती थी कि झारखंड और झारखंडवासी आगे बढ़ें। इसलिए चुनाव से ठीक पहले उन्होंने हेमन्त को जेल में डाल दिया। हेमन्त की जेल की चाबी आप सभी के पास है। आपसे आग्रह है, एक जून को चार नम्बर पर तीर-धनुष का बटन दबा कर आपके चहेते बेटे और भाई हेमन्त को जेल से मुक्त कराने और अपने हक-अधिकार के लिए विजय हांसदा को भारी से भारी मतों से जिताने का काम करें।

Share this: