Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

गिरिडीह जिला के लिए आज ऐतिहासिक दिन, दो वर्ष में बनकर तैयार होगा योगीटांड़ डेयरी प्लांट : मुख्यमंत्री

गिरिडीह जिला के लिए आज ऐतिहासिक दिन, दो वर्ष में बनकर तैयार होगा योगीटांड़ डेयरी प्लांट : मुख्यमंत्री

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update, Giridih news : मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि गिरिडीह जिला वासियों के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। आज गिरिडीह जिला अंतर्गत योगीटांड़ में 50 हजार लीटर दूध प्रतिदिन क्षमतावाले डेयरी प्लांट का शिलान्यास हो रहा है। यह डेयरी प्लांट दो से ढाई वर्ष के भीतर बन कर तैयार हो जायेगा। गिरिडीह जिला के लिए आज एक नया अध्याय जुड़ रहा है। उक्त बातें मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने गिरिडीह जिला स्थित योगीटांड़ में आयोजित “डेयरी प्लांट” के शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिला के योगीटांड़ में कृषि विभाग द्वारा डेयरी प्लांट लगाया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सोच के अनुरूप आज हमारी सरकार योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 में हमारी सरकार को जनादेश मिला था। पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी। सरकार बनने के साथ ही देश और दुनिया में कोरोना संक्रमण का साया रहा। पूरे देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन हुआ। सभी गतिविधियां बंद हुईं। सरकार ने दो वर्ष तक कोरोना के कहर को झेला तथा बेहतर मैनेजमेंट करते हुए राज्यवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने का कार्य किया।

सरकार ने जन भावनाओं के अनुरूप योजनाएं बनायीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को पशुधन योजना से जोड़ने का कार्य किया है।  ग्रामीण क्षेत्र में निवास करनेवाले परिवारों में पशुधन रखने की परम्परा रही है। ग्रामीण लोगों का शहरीकरण होने के बावजूद यह परम्परा निरन्तर चल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अलग झारखंड बने 24 साल पूरा होने को है ; फिर भी झारखंड के लोग अपेक्षा के अनुरूप प्रगति नहीं कर सके। पूर्व की सरकारों ने झारखंड के आदिवासी, मूलवासी, किसान, मजदूर, गरीब की जरूरत को समझने का प्रयास नहीं किया। झारखंड निरन्तर पिछड़े राज्यों की श्रेणी में शामिल रहा, परन्तु हमारी सरकार पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सोच और कुशल नेतृत्व को आगे बढ़ाते हुए यहां की जन भावना एवं जन अपेक्षाओं के अनुरूप योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है।

शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सभी क्षेत्रों में हो रहा है कार्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार यहां के गरीब, किसान, मजदूर सहित सभी वर्ग-समुदाय के लोगों को रोटी, कपड़ा और मकान उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि धनबाद, बोकारो तथा गिरिडीह जिला कोयला क्षेत्र में गिने जाते हैं, परन्तु यहां के संसाधनों का लाभ दूसरे प्रदेश के लोगों ने उठाया है। यहां के लोगों को लाभ मिले, इस उद्देश्य से हमारी सरकार सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है। राज्य में 15 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरों तक की सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है। राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अनेक महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रतिबद्धता के साथ कार्य किये जा रहे हैं।

किसानों के खेतों तक पाइपलाइन से पहुंचायेंगे पानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों राज्य के धनबाद जिला अंतर्गत सिन्दरी  में यूरिया कारखाना का उद्घाटन हुआ है। इस कारखाने में उत्पादित हो रहे यूरिया का लाभ झारखंड के किसान तभी ले पायेंगे जब उनके खेतों तक साल के 12 महीने पाइपलाइन के जरिये पानी पहुंचाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की सोच है कि हम यहां के किसान बंधुओं के खेतों तक हर हाल में पानी पहुंचायें। साल में तीन बार किसान फसल का उत्पादन कर सकें, यह हमारा लक्ष्य है। हमारी सरकार ने यहां के किसानों की ऋण माफी तथा उन्हें सुखाड़ राहत का लाभ देने का कार्य भी कर किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसानों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए कृतसंकल्प है। इस अवसर पर विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक डॉ. सरफराज अहमद, पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी, पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं ग्रामीण लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Share this: