Jharkhand Update News, Saraikela, Mob Lynching Culprits Will Be Punished Today : चोरी के आरोप में साल 2019 में झारखंड के सरायकेला में तबरेज अंसारी नाम के एक युवक की मॉब लिंचिंग कर दी गई थी। उसे भीड़ ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में 5 जुलाई यानी आज बुधवार को अदालत दोषियों को सजा सुनाएगी। बता दें कि इस मामले में पिछले हफ्ते झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले की अदालत ने 10 लोगों को दोषी करार दिया था।
एक आरोपी की हो चुकी है मौत
पिछली सुनवाई के दौरान लोक अभियोजक अशोक कुमार राय ने बताया कि इन्हें सजा पांच जुलाई को सुनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपियों में से एक कुशाल महाली की सुनवाई के दौरान मृत्यु हो चुकी है, जबकि दो अन्य को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया गया है। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश-प्रथम अमित शेखर की अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद दोषियों भीम सिंह मुंडा, कमल महतो, मदन नायक, अतुल महाली, सुनामो प्रधान, विक्रम मंडल, चामू नायक, प्रेम चंद महाली, महेश महाली को तत्काल हिरासत में ले लिया गया। मामले में मुख्य आरोपी प्रकाश मंडल उर्फ पप्पू मंडल पहले से ही न्यायिक हिरासत में है।