Jharkhand Update News, Ranchi, Free Treatment In Camp : श्री सर्वेश्वरी समूह – शाखा रांची, औघड़ भगवान राम आश्रम, अघोर पथ (लेक रोड़ पश्चिम), रांची द्वारा 16 अप्रैल, रविवार को मिर्गी रोगियों के लिए एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में रोगियों को आयुर्वेदिक एवं फकीरी पद्धति की दवा दी जायेगी। शिविर में दवा सूर्योदय के पूर्व दी जाती है।
अत: रोगी एवं उनके परिजनों को 15 अप्रैल, शनिवार को ही शाम तक आश्रम परिसर में उपस्थित होना होगा। रोगियों का पंजीयन दी। 15 अप्रैल को अपराह्न 3.00 बजे से किया जायेगा। दूर से आये रोगियों एवं उनके परिजनों के लिए रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था समूह द्वारा की जाती है। यह नि:शुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा इस वर्ष का दूसरा शिविर है। ज्यादा से ज्यादा लोग इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठा सकें, इस उद्देश्य से समूह सदस्यों द्वारा शहर के विभिन्न हाट-बाजार जैसे दुबलिया बाजार, दलादली बाजार, पिठोरिया बाजार, कुम्हारियो बाजार, शालीमार बाजार, नगड़ी बाजार इत्यादि में व्यापक प्रचार अभियान भी चलाया जा रहा है।