Jharkhand Update News, Dhanbad, Electric Current, 8 Labourers Died : सोमवार को हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग के धनबाद गोमो के बीच कतरास स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित झारखोर के पास निचितपुर रेल फाटक पर बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 8 लोग जिंदा जल गए हैं, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए हैं।
झुलसे लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए
खबरों के मुताबिक, जिंदा जले और झुलसे तमाम लोग ठेका मजदूर हैं। ये लोग रेलवे लाइन पर पोल लगा रहे थे। इस दौरान पोल 25 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार के संपर्क में आया। पल भर में आठ लोग जिंदा जल गए। झुलसे लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस घटना के बाद कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है।
रेलवे पर लापरवाही का सवाल
घटना में रेलवे पर लापरवाही का सवाल उठा तो डीआरएम ने कहा कि यह काम बिना किसी के जानकारी और इजाजत के हो रहा था। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी। डीआरएम ने बताया कि मामले में तीन स्तर पर जांच होगी।