Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Trade Union : वयोवृद्ध संजीवा रेड्डी फिर बने इंटक के अध्यक्ष, बेरमो विधायक अनूप सिंह, एके झा और ललन चौबे सचिव चुने गए

Trade Union : वयोवृद्ध संजीवा रेड्डी फिर बने इंटक के अध्यक्ष, बेरमो विधायक अनूप सिंह, एके झा और ललन चौबे सचिव चुने गए

Share this:

Trade union new commity : वयोवृद्ध 92 वर्षीय जी संजीवा रेड्डी एक बार फिर इंटक के अध्यक्ष बने। वहीं छत्तीसगढ़ के संजय सिंह को महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई। दिल्ली अधिवेशन में गुरुवार को इंटक की सेंट्रल कमेटी की घोषणा की गई। पुरानी कमेटी को ही अगले कार्यकाल के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। इंटक के पूर्व महामंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र सह बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह को सचिव बनाया गया है। पहले भी वे सचिव थे। अनूप सिंह के समर्थकों को और बेहतर पद की उम्मीद थी, लेकिन एक बार फिर महामंत्री पद संजय सिंह लेने में कामयाब रहे।

संजीवा रेड्डी के करीबी संजय सिंह महामंत्री बने

राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के बाद संजीवा रेड्डी ने अपने करीबी संजय सिंह को महामंत्री बनाया था। दोबारा उन्होंने संजय सिंह को ही महामंत्री बना कर इंटक में अपनी पकड़ और मजबूत की है। अनूप सिंह के साथ झारखंड से कई और सचिव बने हैं, जिनमें एके झा, ललन चौबे, राकेश्वर पांडेय आदि के नाम हैं। इंटक नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह के समय झारखंड की जो उपस्थिति इंटक में थी, वह अब नहीं है। वैसे जेबीसीसीआई के लिए अनूप सिंह का नाम इंटक की ओर से भेजा गया है। हालांकि जेबीसीसीआई में इंटक की भागीदारी पर अभी भी कई किंतु-परंतु हैं।

धनबाद से कई नेताओं ने लिया अधिवेशन में हिस्सा

अधिवेशन में धनबाद से ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, संतोष महतो, वीरेंद्र अंबष्ठ, मिथिलेश सिंह, रामप्रीत यादव सहित कई ने भाग लिया। अधिवेशन के समापन पर कई प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें श्रमिक संगठनों के बीच एकजुटता पर बल, न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि, ठेका मजदूरों की बेहतर स्थिति, सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ पुरानी पेंशन योजना लागू करना, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की सुरक्षा, मनरेगा योजना को और विस्तार आदि पर बल दिया गया।

Share this: