Dhanbad News : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अनुशासन समिति के अध्यक्ष सह धनबाद जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है की धनबाद में ट्रैफिक व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो गया है । एक तरह से कहें तो धनबाद के ट्रैफिक के पदाधिकारी और पुलिस पूरी तरह से निष्क्रिय हो गए हैं। धनबाद में चुस्त दुरुस्त और तेज तरार पुलिस पदाधिकारी का पद स्थापना होना चाहिए नहीं तो आए दिन यहां सैकड़ो लोगों की ट्रेन छूटती है। डॉक्टर के यहां टाइम रहने पर समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं । कोर्ट में जाने वाले लोग समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं और यहां तक कि सरकारी कार्यालय में भी समय पर कर्मचारी नहीं पहुंच रहे हैं धनबाद में ट्रैफिक व्यवस्था के नाम पर केवल दिखावा है और सक्षम पदाधिकारी नहीं होने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना झेलना पड़ रहा है मुख्यमंत्री को इस पर अभिलंब कदम उठाना चाहिए और धनबाद Sabu ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का अभिलंब निर्देश जारी करें ।
धनबाद में ट्रैफिक व्यवस्था चौपट : ब्रजेंद्र सिंह
Share this:
Share this: