Jharkhand Update News, Palamu, 4 Students Drowned In Pond : झारखंड के पलामू जिले से अत्यंत दुखद खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सरजा गांव स्थित नीलांबर -पीतांबर हाई स्कूल की 4 छात्राओं की जिंदगी तालाब के पानी ने लील ली। सभी बच्चियां तालाब में नहाने गई थीं। घटना गुरुवार की शाम की बताई जा रही है। किसी तरह पैर फिसलने से उनकी मौत हुई या किसी बड़ी साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया, पुलिस इन सारे पहलुओं पर जांच कर रही है।
छात्राएं स्कूल ड्रेस में पाई गई हैं। सभी छात्राएं उलदंडा की थीं। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।
बारिश से तालाब में भरा था पानी
हल्की बारिश की वजह से तालाब में पानी भरा था,किसी को अंदाजा नहीं था कि पानी भरने के बाद तालाब की गहराई बढ़ गयी है। जिन छात्राओं की मौत हुई, उनमें अर्चना कुमारी पिता अवधेश उरांव (7वर्ष) छाया कुमारी (5 वर्ष) पिता मुकेश खाखा, सलमी कुमारी (6वर्ष) पिता अतवा मुंडा, आराधना कुमारी (8वर्ष) पिता अवधेश उरांव हैं।
पुलिस कर रही सभी पहलुओं पर जांच
जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। सभी छात्राओं की डेड बॉडी को पुलिस ने रात को बरामद कर लिया। पंचनामा तैयार करने के लिए सभी शवों को रामगढ़ थाना में रखा गया। फिर यहां से पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच में भेज दिया गया है। रामगढ़ के थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय ने बताया कि मरने वाले बच्चों में सभी छात्राएं हैं। उनका शव सरजा स्कूल से सटे तालाब से बरामद किया गया। बरसात के कारण तालाब में पानी ज्यादा भरा था। हालांकि पुलिस छात्राओं के तालाब में नहाने की बात पर सहमत नहीं है, पुलिस का कहना है कि यह जांच का विषय है कि छात्राएं कैसे तालाब में गिरीं।