Jharkhand Update News, Dhanbad, 3 Years Injured Child Found On Station : यह किसी न किसी स्तर पर क्रूरता है या निर्दयता। 3 साल के बच्चे को किसी ने छोड़ दिया है, वह भी घायल अवस्था में या किसी ने बच्चे को घायल कर फेंक दिया है, यह जांच से ही पता चलेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार की सुबह झारखंड में धनबाद रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर के पास से यह लावारिस बच्चा मिला है। बच्चे की उम्र लगभग 3 साल की बताई जा रही है। बच्चे को यात्रियों ने लावारिस हालत में देखा। बच्चे की हालत खराब थी। उसके शरीर पर चोट के भी निशान थे।
रिजर्वेशन काउंटर के पास था बच्चा
देर तक बच्चा धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर के रिजर्वेशन काउंटर के सामने में था। यात्री सुनील कुमार ने बच्चे को लावारिस हाल में पड़े देखा। बच्चे की हालत देखकर उन्होंने मामले की सूचना स्टेशन पर चाइल्ड हेल्प लाइन और रेल पुलिस को दी। मौके पर रेल पुलिस और चाइल्डलाइन के वॉलंटियर पहुंचे। जहां से उन्होंने बच्चे को अपने साथ लेकर इलाज के लिए मंडल रेल अस्पताल पहुंचे। रेल अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया। इसके बाद बच्चे का इलाज शुरू हुआ।
मामले की चल रही पड़ताल
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि बच्चे के शरीर पर कुछ हिस्सों में चोट हैं। जिसका इलाज किया जा रहा है। बच्चे को किस ने रेलवे रिजर्वेशन काउंटर के पास छोड़ा, यह जांच का विषय है। बच्चे की हालात ठीक नहीं है। उसका इलाज चल रहा है। रेलवे चाइल्ड लाइन के अमन कुमार ने बताया कि जब हमें बच्चे के संबंध में सूचना मिली तो हमने पहले इसे अस्पताल लाना जरूरी समझा क्योंकि इसकी हालत खराब थी। रेलवे पुलिस भी अस्पताल में मौजूद है। बच्चा यहां कैसे आया, शरीर पर चोट के निशान कैसे आए, इसकी भी पड़ताल की जा रही है।