Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मार्च 2024 की TRAI रिपोर्ट से हुआ खुलासा,  बिहार-झारखंड में जियो ने जोड़े 3.15 लाख नये ग्राहक

मार्च 2024 की TRAI रिपोर्ट से हुआ खुलासा,  बिहार-झारखंड में जियो ने जोड़े 3.15 लाख नये ग्राहक

Share this:

बिहार सर्किल में नये ग्राहकों को जोड़ने में रिलायंस जियो लगातार नम्बर वन एयरटेल, वोडा आइडिया और बीएसएनएल को भी बढ़त

Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update, Patna news : ट्राई की हालिया रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो ने मार्च 2024 में बिहार टेल्कम सर्किल में सबसे ज्यादा 3.15 लाख नये ग्राहकों को जोड़ा है। TRAI रिपोर्ट के मुताबिक बिहार-झारखंड में बीते मार्च महीने में रिलायंस जियो, एयरटेल, बीएसएनल और वोडा आइडिया ने नये ग्राहकों को जोड़ा है। बिहार टेल्कम सर्किल में अकेले जियो ने इंडस्ट्री ग्रोथ के सबसे बड़े हिस्से पर कब्जा जमाया है।

फरवरी 2024 में बिहार-झारखण्ड में जियो के 04 करोड़ 06 लाख 39 हजार 042 ग्राहक थे जो मार्च 2024 में बढ़कर 4 करोड़ 09 लाख 53 हजार 756 हो गये हैं। 

ट्राई रिपोर्ट बताती है कि  मार्च 2024 में एयरटेल ने बिहार-झारखंड में  01 लाख 86 हजार 046 नए ग्राहकों को जोड़ा है। फरबरी 2024 में एयरटेल के पास 4 करोड़ 14 लाख 15 हजार 483 उपभोक्ता थे, जो मार्च 2024 में बढ़कर 4 करोड़ 16 लाख 01 हजार 529 हो गये हैं।

ट्राई रिपोर्ट के अनुसार बिहार टेल्कम सर्किल में वोडा-आइडिया को मार्च 2024 में 75 हजार 737 नए ग्राहक से मिले हैं। लम्बे अर्से के बाद वोडा आइडिया ने नये ग्राहकों को जोड़ने में कामयाबी हासिल की है। फरवरी 2024 में वोडा-आइडिया के पास 76 लाख 13 हजार 568 ग्राहक थे, जो मार्च 2024 में बढ़ कर 76 लाख 89 हजार 305 हो गया है।

मार्च 2024 की ट्राई रिपोर्ट बताती है कि पब्लिक सेक्टर की BSNL ने बिहार सर्किल में 30 हजार 147 नये ग्राहकों को जोड़ा है। फरवरी 2024 में बिहार-झारखण्ड में BSNL के पास 52 लाख 02 हजार 006 उपभोक्ता थे, जो फरबरी में बढ़ कर 52 लाख 32 हजार 153 हो गया है।

ट्राई रिपोर्ट के मुताबिक बिहार टेल्कम सर्किल के दो प्रदेशों बिहार-झारखंड में मार्च 2024 में 06 लाख 06 हजार 644 नये उपभोक्ता मोबाइल सेवा से जुड़ें हैं। जियो ने अकेले सर्किल में आधे से भी ज्यादा ग्राहकों को जोड़ने में कामयाबी हासिल की है। इस बढ़त के बावजूद बिहार सर्किल की टेली डेंसिटी 57.16 फीसदी है, जो देशभर में सबसे कम है। 

बिहार टेल्कम सर्किल में  रिलायंस जियो ग्राहकों को जोड़ने के मामले में लगातार बढ़त बनाये हुए है। ट्राई रिपोर्ट के मुताबिक जियो ने बिहार सर्किल में सर्वाधिक बढ़त हासिल की है। बेहतरीन 5G कवरेज और इंट्री लेवल JioBharat 4G फोन के कारण बड़ी संख्या में उपभोक्ता रिलायंस जियो से जुड़ रहे हैं।

Share this: