Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Train accident : बिहार में हुए ट्रेन हादसे की गार्ड ने सुनायी आपबीती ; कहा : पटरी में खराबी रही वजह

Train accident : बिहार में हुए ट्रेन हादसे की गार्ड ने सुनायी आपबीती ; कहा : पटरी में खराबी रही वजह

Share this:

Bihar news, Baxar news, Indian Railway, Anand vihar Kamakhya express, train accident :  बिहार के बक्सर में दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की सम्भावित वजह पटरी में खराबी बतायी जा रही है। बुधवार रात हुए इस ट्रेन हादसे में 04 लोगों की मौत हो गयी। कई लोग घायल हो गये। रेलवे अधिकारियों की मानें, तो दुर्घटना पटरी में खराबी के कारण हुई है। सभी 22 डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गये। इनमें से दो पूरी तरह पलट गये और दो अन्य भी क्षतिग्रस्त हो गये।

दुर्घटना के कारण 52 करोड़ रुपये से अधिक की क्षति का अनुमान लगाया गया है। हादसे में लोको पायलट विपिन कुमार सिन्हा आंशिक रूप से घायल हो गये और उनके सहायक को गम्भीर चोटें आयी हैं। रिपोर्ट में लोको पायलट सिन्हा का एक बयान भी शामिल है, जिसमें कहा गया है कि ट्रेन 128 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से रघुनाथपुर स्टेशन से गुजरी थी, लेकिन स्टेशन को पार करने के तुरन्त बाद उसे पीछे से एक गम्भीर झटका लगा। लोको पायलट ने बताया कि अत्यधिक कम्पन और गम्भीर झटके के परिणामस्वरूप, ब्रेक पाइप का दबाव अचानक कम हो गया और ट्रेन रात 9:52 बजे पटरी से उतर गयी।

ट्रेन के लोको पायलट ने दी घटना की क्रमवार जानकारी

सिन्हा के बयान के अनुसार उन्होंने रात 8:27 बजे दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन से ट्रेन की कमान सम्भाली। उस समय सब कुछ ठीक था। उन्होंने बताया कि ट्रेन रात 9:29 बजे बक्सर पहुंची, तो सहायक लोको पायलट ने दोबारा इंजन की जांच की और सब कुछ ठीक पाया। रिपोर्ट में रघुनाथपुर स्टेशन के एक गेटमैन और एक प्वॉइंटमैन के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने ट्रेन के पहियों के पास से चिनगारी निकलती देखी। एलसी (लेवल क्रॉसिंग) गेट नम्बर 59बी के गेटमैन के बयान के अनुसार, ट्रेन नम्बर 12506 गेट से गुजरी और 8-10 डिब्बे गुजरने के बाद उसने चिनगारी देखी और भारी शोर सुना। रिपोर्ट में लोको पायलट और उसके सहायक का ‘ब्रेथ एनालाइजर’ परीक्षण नकारात्मक बताया गया। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने बताया कि दुर्घटना में 04 लोगों की मौत हो गयी। इनमें से 02 की पहचान आकृति भंडारी और उसकी मां उषा भंडारी (37) के रूप में हुई है, जो असम की यात्रा कर रही थीं। सीपीआरओ ने बताया ‘उनके साथ यात्रा कर रहे लड़की के पिता दुर्घटना में बच गये। दुर्घटना में राजस्थान के नरेन्द्र कुमार और पूर्णिया के अबू जायद (27) की भी मौत हो गयी। साथ यात्रा कर रहा जायद का दोस्त दुर्घटना में बच गया। उन्होंने यह भी बताया कि मामूली रूप से घायल हुए कई लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।

Share this: