Ranchi news, Jharkhand news : झारखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों का स्थानांतरण पदस्थापन किया है। योजना एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. अमिताभ कौशल को स्थानांतरित करते खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले का सचिव बनाया गया है। डॉ. कौशल को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का सचिव तथा आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जलसंसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार को अपने कार्यों के साथ योजना एवं विकास विभाग का सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जबकि सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेन्स विभाग के सचिव विप्रा भाल को अपने कार्यों के साथ वाणिज्य कर विभाग का सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी प्रकार गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव चंद्रशेखर को स्थानांतरित करते हुए उन्हें ग्रामीण विकास विभाग का प्रभारी सचिव बनाया गया है। इस सम्बन्ध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है।
Transfer- posting : डॉ. अमिताभ कौशल खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले के सचिव बने
Share this:
Share this: