Jharkhand Update News, Jamshedpur, Dhanbad, Agitation, Train Route Stopped : ट्रेन से बंगाल, बिहार और अन्य जगह जाने वाले यात्रियों के लिए आज बड़ी परेशानी। कुड़मी समाज के आंदोलन के चलते शुक्रवार को टाटा-हावड़ा रेल मार्ग पर जाम के चलते ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से लोग बसों और कार से लोग कोलकाता, बिहार या पश्चिम बंगाल जा रहे हैं। इसके चलते बसों और कार की डिमांड अचानक बढ़ गई है। आंदोलनकारियों ने लोधाशुली के पास जमशेदपुर-कोलकाता राजमार्ग को जाम कर दिया है। इससे कोलकाता जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जमशेदपुर से कोलकाता की दूरी 276 किलोमीटर बढ़ी
बस और कार का परिचालन जमशेदपुर से धनबाद होते हुए कोलकाता तक किया जा रहा है। इससे सड़क मार्ग की दूरी 130 किलोमीटर बढ़ गई है। जमशेदपुर से कोलकाता की दूरी 276 किलोमीटर ही है। धनबाद की ओर से जाने से अब दूरी 400 किलोमीटर हो गई है। बस संचालकों ने कोलकाता के संतरागाछी तक का किराया 200 रुपए बढ़ा दिया है। यात्रियों के दबाव व दूरी बढ़ने से किराया 6 सौ रुपए पहुंच गया है।