Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का चल रहा था ट्रायल रन, कोडरमा में हादसा होते-होते…

पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का चल रहा था ट्रायल रन, कोडरमा में हादसा होते-होते…

Share this:

Bihar Jharkhand Update News, Patna, Ranchi, Train Saved During Trial Run, Accident Might Be Happened :बिहार और झारखंड के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी। अब पटना-रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का रास्ता क्लियर हो गया। सोमवार यानी पूर्व से निर्धारित 12 जून को पटना-रांची-पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का स्पीडी ट्रायल रन हुआ। ट्रायल रन के दौरान ही पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बच गई।  

कोडरमा के पास ट्रैक पर नीलगायों और गायों से टकराने से ट्रेन बच गई। ट्रेन पायलट की सूझबूझ से हादसा होते-होते टल गया।

रांची पहुंची और फिर रांची से रवाना हुई

पटना जंक्शन से खुली ट्रेन 8.05 बजे गया और 12.33 बजे रांची स्टेशन पर पहुंची। दोपहर 2.20 बजे पटना के लिए ट्रेन रवाना हुई। ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है। पटना से गया तक 110, बरकाकाना हजारीबाग तक 90 और टाटीसेल्वे से रांची तक 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से ट्रेन चली। 6 घंटे 5 मिनट में यह ट्रेन पटना से रांची और फिर रांची से पटना जाएगी।

6 दिन पहले ही पटना में पहुंच गई थी ट्रेन

जैसा कि हमें मालूम है, यह ट्रेन 6 दिन पहले ही पटना पहुंच गई थी। इसे चेन्नई से लाया गया। राजेंद्र नगर टर्मिनल के यार्ड में इसे सुरक्षित रखा गया था, जहां कमिशनिंग और एग्जामिनेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। इसे संचालित करने वाले स्टाफ को भी ट्रेनिंग दी गई। इसके बाद इसका स्पीडी ट्रायल रन आज किया गया।

Share this: