Dhanbad news : जिले के भाटडीह में एक आश्चर्यजनक वाक्य हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां की एक महिला ने अपने पति को घर आने के लिए फोन किया। इस पर पति आग बबूला हो गया और फोन पर ही पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इस बाबत महिला ने अपने पति पर फोन से तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। महिला ने अपने सास, ससुर, ननद व पति के खिलाफ मारपीट करने और फोन पर तीन तलाक देने की लिखित शितायत करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है। उसने कहा कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो पुत्री के साथ आत्मदाह कर लूंगी।
महिला ने थाने में की शिकायत
महिला सलमा खातून ने थाने को दिए आवेदन में लिखा है कि उसका विवाह 2006 में मुरलीडीह निवासी मुस्तफा हुसैन के साथ धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार किया गया था। विवाह के एक साल बाद पति मुस्तफा हुसैन, ससुर मसरूर हुसैन, सास हुसैना बानों, ननद इशरत परवीन व निखत परवीन ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। हमेशा मारपीट और गाली गलौज की जाती। इसे लेकर कई बार पंचायती भी हुई। तीन महीने पहले उसके पति, सास-ससुर और ननद ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद वह अपनी पुत्री के साथ भाई के घर चली आई। एक सप्ताह पूर्व जब पति को फोन कर घर ले जाने को कहा, तो उसने फोन पर गाली गलौज करते हुए तीन तलाक दे दिया।
महिला ने पुत्री के साथ आत्मदाह की चेतावनी दी
महिला का पति गाड़ी चालक का काम करता है। महिला ने कहा कि अगर प्रशासन से इंसाफ नहीं मिला तो वह थाना के पास अपनी पुत्री के साथ आत्मदाह कर लेगी। वहीं महिला के पति मुस्तफा हुसैन ने कहा कि पत्नी हमेशा विवाद करती थी। साथ में नहीं रहना चाहती थी, इसीलिए तलाक दे दिया। महिला थाना प्रभारी वर्षा रानी मिंज ने बताया कि शिकायत पत्र मिला है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।