Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Tug Of War : अब आई बन्ना गुप्ता की बारी, सरयू राय को भेजा नोटिस, 10-10 करोड रुपए की मानहानि के दो केस…

Tug Of War : अब आई बन्ना गुप्ता की बारी, सरयू राय को भेजा नोटिस, 10-10 करोड रुपए की मानहानि के दो केस…

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, Health Minister Banna Gupta Sent Notice To Saru Rai : झारखंड के तेजतर्रार और बेहद अनुभवी निर्दलीय विधायक सरयू राय किसी भी मामले में राज्य के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता को बख्शते नहीं हैं। बन्ना भी अपना ताव दिखाते रहते हैं। अब बारी आई है बन्ना गुप्ता की। मीडिया रिपोर्ट से पता चल रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक सरयू राय के खिलाफ चाईबासा के एमपी-एमएलए काेर्ट में 10-10 करोड़ रुपए की मानहानि के दो केस दर्ज कराए हैं। 

मानहानि का केस राकेश करने की तैयारी

अब बन्ना मानहानि का तीसरा केस करने की तैयारी में हैं। इसे लेकर बन्ना गुप्ता ने अधिवक्ता प्रकाश झा के माध्यम से सरयू राय काे धारा 499/ 500 के तहत दोबारा 10 कराेड़ रुपए की मानहानि का नाेटिस भेजा है।

दरअसल 17 मई काे सोशल मीडिया पर सरयू राय ने आरोप लगाया था- स्वास्थ्य विभाग की स्थापना समिति में एक महिला चिकित्सक की पदस्थापना की संचिका सीएम के पास मंजूरी के लिए भेजी गई है।

दावा किया गया है कि बन्ना ने दुबई की यात्रा नहीं की 

 उस फाइल को मंत्री बन्ना गुप्ता ढाई महीने तक क्याें दबाकर बैठे थे। इसमें नियम का उल्लंघन हाे रहा है। इस पर बन्ना गुप्ता सीएम के अधिकार काे चुनाैती दे रहे हैं। साथ ही सरयू राय ने सोशल मीडिया के जरिए मंत्री के दुबई और हैदराबाद से आने को लेकर सीएम से सवाल पूछने की बात कही थी। अधिवक्ता ने नाेटिस में कहा है- बन्ना गुप्ता ने दुबई की यात्रा नहीं की है। केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही काेई मंत्री विदेश यात्रा पर जा सकता है। आपने किस आधार पर कह दिया कि मंत्री ने विदेश यात्रा की।

Share this: