Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

खरीद व विपणन सहायता योजना के तहत दो दिवसीय निर्यात संवर्द्धन व जेम पर हुई संगोष्ठी

खरीद व विपणन सहायता योजना के तहत दो दिवसीय निर्यात संवर्द्धन व जेम पर हुई संगोष्ठी

Share this:

नेशनल सेमिनार में एमएसएमई इकाइयों को निर्यात संवर्द्धन, जेम, नये बाजार सृजन, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन, निर्यात की प्रक्रिया, निर्यात सम्बन्धित दस्तावेजीकरण आदि के बारे में वृहद रूप से हुईं चर्चा

Ranchi latest Hindi news : भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय, एमएसएमई-विकास कार्यालय, कोकर, रांची द्वारा आकांक्षी जिला बोकारो में खरीद एवं विपणन सहायता योजना के तहत दो दिवसीय निर्यात संवर्द्धन एवं जेम पर राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी (नेशनल सेमिनार) का आयोजन 15 एवं 16 फरवरी, 2023 को मेन ऑडिटोरियम, एचआरडी बिल्डिंग, बीएसएल बोकारो में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा एमएसएमई इकाइयों को निर्यात संवर्द्धन, जेम, नये बाजार सृजन, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन, निर्यात की प्रक्रिया, निर्यात सम्बन्धित दस्तावेजीकरण इत्यादि के बारे में वृहद रूप से जानकारी देना एवं जागरूक करना है।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 15 फरवरी को पूर्वाह्न 11.30 बजे एचआरडी बिल्डिंग, बीएसएल, बोकारो के मेन ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि पी एन सिंह, सांसद, धनबाद एवं विशिष्ट अतिथि बिरंची नारायण, विधायक, बोकारो ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि एवं सभी गण्यमान्य अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक श्री गौरव, सहायक निदेशक ने किया।
आई.ई.डी.एस के संयुक्त निदेशक इंद्रजीत यादव एवं कार्यालय प्रमुख, एमएसएमई-विकास कार्यालय, कोकर, रांची ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रूप रेखा से अवगत कराया तथा सभी प्रतिभागी उद्यमियों से इस संगोष्ठी में शामिल हो रहे निर्यात संवर्धन के विविध विशेषज्ञों के निर्यात की प्रक्रिया एवं दस्तावेजीकरण सम्बन्धित अनुभव का लाभ लेने की अपील की, जिससे वे अपने उत्पादों का निर्यात विदेशों में कर सकें एवं अपने उद्यमों का विकास सुनिश्चित कर सकें। साथ ही, उन्होंने विशेषकर जेम के विशेषज्ञों को ज्यादा ध्यान देकर सुनने एवं सीखने की बात कही, ताकि उनकी सभी शंकाओं का समाधान हो सके एवं वे सरकारी खरीद के ज्यादा से ज्यादा हिस्से के आपूर्तिकर्ता बन सकें।
सम्मानित अतिथि बी के तिवारी, ई डी (वर्क्स), बीएसएल, बोकारो ने कहा कि बीएसएल द्वारा जेम के माध्यम से खरीद सुनिश्चित की जा रही है। वर्तमान समय में प्रोडक्ट एवं मटीरियल की खरीद जेम द्वारा की जा रही है। जेम पोर्टल पर पंजीकृत एमएसएमई उद्यमों की सेवाओं का लाभ लेने के लिए उन्होंने अपने अधिकारियों की जेम से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया है। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से उद्यमियों को फायदा होगा। उन्होंने सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को बीएसएल की तरफ से हरसम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया तथा कार्यक्रम की सफलता की कामना की।
सुश्री कीर्तिश्री जी, भा.प्र.से., डीडीसी, बोकारो ने एमएसएमई उद्यमियों के लिए उपलब्ध झारखंड सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। झारखंड राज्य में प्राकृतिक संसाधन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं। अतः निर्यात सम्बन्धी सम्भावनाएं बहुत ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि उद्यमी इस कार्यक्रम से लाभ उठायें एवं तकनीकी जानकारी प्राप्त करके अपने आप को निर्यात हेतु तैयार करें। इसके लिए उन्होंने एमएसएमई उद्यमियों को अपने कार्यालय की ओर से उपलब्ध हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि बीएसएल, बोकारो का झारखण्ड के औद्योगिक विकास में बहुत बड़ा योगदान है। इसके लिए उन्होंने उपक्रम को धन्यवाद भी दिया।
विशिष्ट अतिथि बिरंची नारायण, विधायक, बोकारो ने अपने द्वारा लगाये गये उद्यम का उदाहरण देते हुए सभी एमएसएमई उद्यमियों को प्रोत्साहित किया एवं उन्हें जेम पोर्टल पर पंजीकरण के माध्यम से आगे बढ़ने एवं अपने उद्यम का विकास करने हेतु प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि पी एन सिंह, सांसद, धनबाद ने कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में अपने अभिभाषण में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम धनबाद एवं बोकारो जिले के उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए समय की मांग है। इससे इस क्षेत्र के एमएसएमई उद्यमियों को व्यापार जगत में आ रहे बदलाव की अद्यतन जानकारी प्राप्त हो सकेगी तथा वे अपने उत्पादों को निर्यात के माध्यम से नये विदेशी बाजारों तक पहुंचा कर अपने उद्यमों का बेहतर विकास कर सकेंगे। उन्हें ज्यादा से ज्यादा जेम पोर्टल पर पंजीकृत होकर सरकारी अधिप्राप्ति का हिस्सा बनना चाहिए। इस प्रकार की संगोष्ठी के आयोजन के लिए भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय, एमएसएमई-विकास कार्यालय, कोकर, रांची बधाई के पात्र हैं।
सुरेन्द्र शर्मा, सहायक निदेशक, एमएसएमई-विकास कार्यालय, कोकर, रांची ने कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र की समाप्ति पर सभा में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। तत्पश्चात तकनीकी सत्र में एफआईईओ, कोलकाता, डीजीएफटी, कोलकाता एवं जेम, रांची के वरीय अधिकारियों ने अपना अनुभव एवं कौशल सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमियों के साथ साझा किया। इस संगोष्ठी में झारखंड राज्य के उद्योग संघों, चैम्बर्स एवं बोकारो जिले एवं आसपास के जिलों के लगभग 150 से ज्यादा प्रतिभागी उद्यमियों ने उन विशेषज्ञ अधिकारियों से सीधे वार्तालाप करके अपनी शंकाओं का समाधान किया तथा निर्यात संवर्द्धन एवं जेम से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम का मंच संचालन ज्योत्स्ना गुड़िया, सहायक निदेशक, एमएसएमई-विकास कार्यालय, कोकर, रांची ने किया। दीपक कुमार, सहायक निदेशक, शाखा एमएसएमई-विकास कार्यालय, धनबाद ने कार्यक्रम के प्रथम दिवस के तकनीकी सत्र की समाप्ति पर सभा में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Share this: