Ranchi news, Jharkhand news : राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने मंगलवार को राज भवन में अरुणाचल प्रदेश एवं मिजोरम राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘विविधता में एकता ही भारत की सबसे बड़ी शक्ति है।‘ यहां पर अलग-अलग प्रान्तों की संस्कृति, भाषा, रीति-रिवाज, परम्परा, खानपान, वेशभूषा इत्यादि में विविधता है, लेकिन हम सब एक हैं। अरुणाचल प्रदेश एवं मिजोरम की प्राकृतिक सुन्दरता एवं सांस्कृतिक विविधता भी अनूठी है। प्रधानमंत्री जी के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ पहल के तहत आयोजित किये जानेवाले इस प्रकार के कार्यक्रम से एक-दूसरे की संस्कृति से अवगत होने का अवसर मिलता है और राष्ट्रीयता की भावना प्रबल होती है। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत@2047 की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी को एक साथ मिल कर कार्य करना होगा। इसी का परिणाम है कि विगत दिनों कठिन परिस्थितियों के बावजूद नॉर्थ-ईस्ट में कई महती परियोजनाओं को कार्यान्वित किया गया है। वस्तुत: भारत का विकास तभी सम्भव है, जब यहां के सभी प्रदेशों का सम्यक विकास हो और हम सब एकता एवं भाईचारा के साथ सतत प्रयत्नशील हैं। उक्त अवसर पर अरुणाचल प्रदेश एवं मिजोरम के लोगों द्वारा लोकगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति की गयी। राज्यपाल ने उन्हें सम्मानित भी किया।
एकता ही भारत की सबसे बड़ी शक्ति : राज्यपाल
Share this:
Share this: