सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस दिवस के रूप में मनी, सीबीसी डालटनगंज के तत्वावधान में लेस्लीगंज में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand news, madaninagar news: केन्द्रीय संचार ब्यूरो, डालटनगंज के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन नीलांबरपुर-पीतांबरपुर (लेस्लीगंज) के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में किया गया। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा पटेल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी। इसके उपरांत सीबीसी डालटनगंज के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव कुमार पुष्कर द्वारा अतिथियों का मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विषय प्रवेश कराते हुए पुष्कर ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के देश की एकता और अखंडता को सुनिश्चित करने में सरदार पटेल की भूमिका अतुलनीय है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी भाईचारे को बढ़ाना एवं देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है। कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के तार पर उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी सहाय जी के वंशज विन्ध्याचल प्रसाद जी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इन्होंने समारोह को संबोधित किया
अतिथि के तौर पर मौजूद कोट पंचायत की मुखिया जूली सिंह, सदर लेस्लीगंज की मुखिया रेखा देवी और कुराइन पतरा की मुखिया पूनम देवी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। अतिथियों ने कहा कि यह सरदार पटेल की सोच ही थी कि आज पूरा भारत देश अखंडित है। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय के प्राचार्य अमरेश कुमार सिंह ने दो दिनी इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का समुचित विकास होता है। कार्यक्रम के सफल संचालन में क्षेत्रीय प्रचार सहायक मनोज कुमार सहित सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।
प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत
प्री प्रोग्राम के तहत विद्यालय में दिनांक 30 अक्टूबर को क्विज, रंगोली, पेंटिंग्स, वॉलीबॉल एवं खो-खो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इन सभी के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आनेवाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
निकाली गयी एकता रैली
कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय एकता रैली निकाली गयक, जो गांधी चौक से होते हुए वापस स्कूल प्रांगण तक आयी। रैली की शुरुआत अतिथियों ने हरी झंडी दिखा कर की।
कलाकारों ने नाटक और गीत से मोहा मन
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में निजी पंजीकृत दल मासूम आर्ट ग्रुप के कलाकारों द्वारा एकता दिवस से सम्बन्धित गीत जवान हो…. छोड़ धर्म हिन्दू-मुसलमान, आओ हिन्दू भाइयों, आओ मुस्लिम भाइयों….एवं इससे सम्बन्धित नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।