Dhanbad news: एआइयू नेशनल यूथ फेस्टिवल हुनर 2024, पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना 28 मार्च से 01अप्रैल 2024 में आयोजित हुआ। इसमें बीबीएम के युनिवर्सिटी की कल्चरल टीम ने 6 इवेंट्स में प्राइज जीता। इस टीम में गुरुनानक कॉलेज धनबाद से प्रतिभागियों ने तीन इवेंट्स में प्राइज पर कब्जा किया। पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में पूरे भारत वर्ष के अलग-अलग ज़ोन से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
गुरु नानक कॉलेज को पांच स्टूडेंट को जगह मिली
यूनिवर्सिटी की इस टीम में गुरु नानक कॉलेज धनबाद से 5 छात्र छात्राओं को जगह मिली। टीम में गुरु नानक कॉलेज के छात्रों में से तनुश्री को रंगोली में द्वितीय स्थान, अफशा को एलोक्यूशन में तृतीय स्थान, अंकित कुमार को ऑन स्पॉट पेंटिंग में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय प्रसाद ने पूरे महाविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों की लगन और कड़ी मेहनत की वजह से ही यह उपलब्धि हासिल हुई।
आरएस चहल ने महाविद्यालय को दी बधाई
कॉलेज के शाषी निकाय के अध्यक्ष सरदार आरएस चहल ने पूरे महाविद्यालय परिवार को बधाई दी। साथ ही साथ उन्होंने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। शाशि निकाय के सचिव सरदार दिलजॉन सिंह ग्रेवाल ने इसे ऐतिहासिक पल बताते हुए छात्र-छात्राओं को शुभाशीष दी। राष्ट्रीय स्तर पर मिली इस सफलता से पूरे कॉलेज परिवार में खुशी का माहौल है।