• सनराइज एकेडमी के निदेशक पर लगा आरोप, पत्नी ने बताया साजिश
Barhi/ Hazaribagh News: बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत करियातपुर में संचालित सनराइज एकेडमी के निदेशक सुरेश प्रसाद पर दसवीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी का गम्भीर आरोप लगा है। यहआरोप छात्रा के परिजनों ने लगाया है। इसके मद्देनजर करियातपुर के ग्रामीण उग्र हो गये। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय पर धावा बोल दिया और तोड़फोड़ की। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय को शीघ्र बंद करने की मांग की। घटना की गम्भीरता को देखते हुए बरही एसडीपीओ सह एएसपी सुरजीत कुमार व इंस्पेक्टर आभास कुमार को दूसरे थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा, ताकि स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सके। सोमवार सुबह विद्यालय में परिजनों ने हंगामा किया। वे बच्चों को सुरक्षित घर ले गये। विद्यालय में बालिका के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर परिजन उग्र नजर आये और परिजनों में गुस्सा देखने को मिला। हंगामे के दौरान, सभी परिजन अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिन्तित थे। उन्होंने विद्यालय प्रशासन से जवाब मांगा। विद्यालय में अचानक हुई इस घटना से प्रशासन में भी खलबली मच गयी।
प्रशासन ने स्थिति बिगड़ने से रोका
अधिकारियों ने हालात को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन परिजनों के गुस्से को देखते हुए स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। मामले की गम्भीरता को देखते हुए, स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का काम किया। वहीं, छात्रा के पिता ने बरही थाना में आवेदन देकर स्कूल के निदेशक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस बीच, निदेशक की पत्नी ने इस आरोप को बेबुनियाद और झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत उनके पति को फंसाया जा रहा है। निदेशक की पत्नी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पति सुरेश साव के साथ मारपीट की गयी, जिससे वह घायल हो गये और सुरेश साव को इलाज के लिए तुरंत रेफर कर दिया गया। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।