Jharkhand Bihar Update News, Ranchi, Patna, Again Trial Run Of Vande Bharat Train : 12 जून को पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन स्पीडी ट्रायल रन हुआ था। पटना से खुलकर ट्रेन समय के पहले रांची पहुंच गई थी और रांची से फिर पटना पहुंच चुकी थी। यह खबर भी आ गई थी कि 27 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस ट्रेन के साथ अन्य चार ट्रेनों को भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस बीच शनिवार को अपडेट खबर आ रही है कि रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन फिर से किया जाएगा। बताया जा रहा है कि 12 जून को हुए ट्रायल रन के दौरान परिचालन में कई जगहों पर व्यवधान आया था। इसे पूरी तरह से दूर करने का निर्देश दिया गया है। इसलिए अब दोबारा ट्रायल रन होगा।
पटना और रांची दोनों जगह ट्रेन परिचालन की तैयारियां तेज
ट्रायल रन के बाद ट्रेन को चलाने को लेकर पटना और रांची दोनों जगह तैयारियां तेज हैं। पटना में राजेन्द्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में ट्रेन का मेंटेनेंस जारी है। तैयारियों से जुड़े पूर्व मध्य रेल के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार 26 और 27 जून को उद्घाटन को लेकर तैयारी करने को कहा गया है। इधर ट्रेन के किराये के निर्धारण को लेकर अब भी माथापच्ची चल रही है। कैटरिंग व अन्य शुल्क पर भी चर्चा चल रही है। अपडेट सूचना के मुताबिक, अभी तक रेलवे के रिजर्वेशन सिस्टम में किराया को भी नहीं किया गया है।
संचालन की अब तक नहीं मिली है कोई आधिकारिक सूचना
एक अन्य महत्वपूर्ण बात। 27 जून शुरू होने वाली इस ट्रेन को लेकर अभी तक पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर व दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता को आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। रेल मंत्रालय से अभी तक जोनल रेलवे व रांची रेलमंडल को भी कोई पत्र नहीं मिला है। ऐसे में शुभारंभ को लेकर रेलवे जोनल स्तर पर संशय कायम है।