Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Vande Bharat : पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन कंप्लीट, अब रेगुलर परिचालन इसी माह से होने की उम्मीद

Vande Bharat : पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन कंप्लीट, अब रेगुलर परिचालन इसी माह से होने की उम्मीद

Share this:

Jharkhand Bihar Update News, Patna, Ranchi, Trial Run Of Vande Bharat Train Completed, Now Regular Travel In this Month : झारखंड और बिहार के लोगो के लिए बड़ी खुशखबरी। लंबे इंतजार के बाद पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का स्पीडी ट्रायल रन कंप्लीट हो चुका है। थोड़ी बहुत बाधा के साथ यह प्रोसेस सफलतापूर्वक कंप्लीट हुआ। 12 जून को पटना जंक्शन से खुलने के बाद यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 23 मिनट पहले ही ट्रायल रन के दौरान रांची स्टेशन पर पहुंच गई थी। अब इस ट्रेन को रेगुलर चलने की बात महत्वपूर्ण हो गई है। बताया जा रहा है कि रेगुलर तरीके से इसी माह ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा, लेकिन अभी डेट को अनाउंस नहीं किया गया है।

सीटों का अरेंजमेंट, किराया और सुविधाएं

रेलवे अधिकारी के अनुसार, ट्रेन में दो तरह की सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी, इकोनॉमी क्लास और चेयरकार। इकोनॉमी क्लास का किराया 1760 रुपये और चेयरकार का किराया 890 रुपये होगा। इसमें कैटरिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है। ट्रेन की एक बोगी में 78 सीटें हैं। एक तरफ तीन और दूसरी तरफ दो सीटें होंगी। हर सीट के साथ खाने-पीने, मोबाइल रखने की सुविधा है।  हर सीट के नीचे फूट स्टैंड की सुविधा है। इसके अलावा ट्रेन में ऑन बोर्ड वाई-फाई, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, वैक्यूम शौचालय, एलईडी लाइट, हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट, शौचालय में हाथ सुखाने की मशीन, हॉट केस, गर्म पानी के लिए मशीन, हर सीट के नीचे रीडिंग लाइट, सीसीटीवी, डिस्प्ले बोर्ड में यात्रियों को ट्रेन की स्पीड, ट्रेन कहां पहुंची है, ट्रेन कितने समय में पहुंचेगी आदि की सुविधा मिलेगी।

कब कहां से खुलेगी, कहां पहुंचेगी

ट्रायल रन के टाइम टेबल के मुताबिक, ट्रेन, पटना जंक्शन से सुबह 6.55 खुलकर 8.20 बजे गया पहुंचेगी। गया में इसका दस मिनट रुकने के बाद सुबह दोपहर 11.30 बजे तक बरकाकाना पहुंचेगी। रांची में यह ट्रेन दोपहर 1 बजे पहुंचेगी। पटना से रांची के बीच यह ट्रेन 6 स्टेशनों पर रुकेगी। पटना से रवाना होने के बाद ट्रेन जहानाबाग, गया, कोडरमा, बरकाकाना, हजारीबाग, मेसरा होते हुए राजधानी रांची पहुंचेगी। वापसी में रांची से दोपहर 2.20 बजे खुलकर रात के 8.25 बजे पटना पहुंच जाएगी। पटना से रांची की पूरी दूरी यह ट्रेन लगभग 6 घंटे में पूरी करेगी।

Share this: