Dhanbad news: वन अधिकार अधिनियम 2006 पर आज न्यू टाउन हॉल में वीर बंधुओं के लिए जिला कल्याण शाखा ने एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस संबंध में निदेशक सामाजिक सुरक्षा सह प्रभारी कल्याण शाखा नियाज अहमद ने बताया कि 2006 में वीर बंधुओं का चयन किया गया था. ग्रामसभा को सशक्त करने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया गया. उन्हें मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया कि वन अधिकार अधिनियम 2006 में ग्रामसभा का क्या अधिकार है, लाभार्थी को कैसे आवेदन करना है.
प्रशिक्षण पाने वाले गांव के लोगों की करेंगे सहायता
यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर वे अपने गांव में लोगों को सहायता प्रदान करेंगे. इससे व्यक्तिगत वन पट्टा, सामुदायिक वन पट्टा, वन संसाधन अधिकार इत्यादि के लिए सही आवेदन समर्पित कर सकेंगे.कार्यक्रम में निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, सीएससो प्रतिनिधि चंदन कुमार, कल्याण शाखा के शैलेंद्र कुमार वैद्य, संजय कुमार, अनुज कुमार, शालिनी सिन्हा, आदित्य रंजन, मोहन रजक, खोगन मुर्मू के अलावा बाघमारा, तोपचांची, टुंडी, पूर्वी टुंडी से बड़ी संख्या में वीर बंधु मौजूद थे.