Jharkhand Update News, Ranchi, Media Houses Will Be Verified : पिछले दिनों यह खबर आई कि झारखंड के मीडिया संस्थानों खासकर न्यूज़ पोर्टलों के वेरिफिकेशन की तैयारी हेमंत सरकार कर रही है। इस पर भाजपा के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे तुगलकी फरमान कहा है।
आदिवासी हितैषी होने का मुखौटा उत्तरा, प्रोपेगेंडा सिस्टम ध्वस्त
बाबूलाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आदिवासी हितैषी होने का मुखौटा अब उतर चुका है। सरकार का पूरा “प्रोपोगंडा सिस्टम” धवस्त हो चुका है। जमीन दलाली, बेरोज़गारी, अवैध खनन आदि ऐसे मुद्दे हैं, जो आज झारखंड के गांव-गांव तक पहुंच चुके हैं। ये सब मुमकिन हुआ है झारखंड के मीडिया बंधु और युवाओं के प्रयास से। इनसे सरकार घबरा गई है। युवा फ़ेसबुक, यू ट्यूब, व्हाट्स ऐप आदि पर सरकार की पोल खोल रहे हैं। वास्तव में ये एक तरह से मेन स्ट्रीम मीडिया के पैरेलल “ग्राउंड लेवल की रिपोर्टिंग” कर रहे हैं। सरकारी इन्हें बर्दाश्त नहीं कर पा रही है, इसलिए कार्रवाई करने की सोच रही है।