Dhanbad News: रविवार को झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति द्वारा विजया सम्मेलन रेलवे इंस्टिट्यूट माझेरपारा दुर्गा मंदिर में मनाया गया।सम्मेलन का अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सम्राट चौधरी एवं संचालन जिला सचिव राणा चट्टराज ने किया।सर्वप्रथम सभी ने एक दूसरे को विजया शुभकामना एवं बधाई दिया। कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि बंगाली सामुदायिक का प्रमुख उत्सव दुर्गा पूजा है और दशमी को विजयादशमी मानते हैं,उसी के संदर्भ में आज का कार्यक्रम रखा गया,देश नहीं पूरे दुनिया में बांग्ला संस्कृति एवं परंपरा का एक अलग पहचान रखते हे,आज की युवा पीढ़ी जो अधिकतर इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ते हैं,उन बच्चों के माता-पिता से अपील करते हैं कि अपने बच्चों को बांग्ला शिक्षा एवं संस्कृति को हर हाल में अवगत कराएं ताकि आने वाला पीढ़ी अपने संस्कृति एवं परंपरा को भूले नहीं, समिति का आगामी कार्यक्रम दिसंबर महीना को रवींद्रनाथ टैगोर नज़रुल इस्लाम एवं सुकांतो भट्टाचार्य के विषयों को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा, एवं समिति द्वारा प्रत्येक बार की तरह इस बार भी बांग्ला जात्रा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से कल्याण भट्टाचार्य, कल्याण घोषाल,सुशोभन चक्रवर्ती,बादल सरकार,टनि बनर्जी, कल्याण राय,जयदीप बनर्जी, बुरो विश्वास, बादल पात्र, सुमंतो मुखर्जी, बापी विश्वास,तोरूण गोस्वामी, टुबाई बनर्जी, गौरव मंडल,अमिताभ बैनर्जी,अभिक घोष,सुशील घोष,अभिषेक राय, सुभाशीष गुहा, गजा चटर्जी आदि लोग शामिल थे।
झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति का विजया सम्मेलन संपन्न
Share this:
Share this: