Jaipur news : सवाई मानसिंह स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी के तहत खेले गए मैच में झारखंड ने विराट सिंह के नाबाद शतक और उत्कर्ष सिंह के अर्धशतक की बदौलत असम को सात विकेट से हरा दिया। इस मैच में असम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 257 रन बनाए। ऋषभ दास ने 78 , गांधी जॉनकर ने 77, देवाशीष ने 37, स्वरूपम ने 25 व आकाश सेनगुप्ता ने 21 रन बनाए। झारखंड की ओर से विकास सिंह एवं सरवर ने दो-दो विकेट लिया । विकास कुमार, अनुकूल राय एवं बालकृष्ण ने एक एक – एक विकेट लिया। जवाब में झारखंड ने आवश्यक रन आसानी से बना लिए । इशान किशन के 27 रनों के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद उत्कर्ष सिंह एवं विराट सिंह ने 141 रनों की साझेदारी निभाई। उत्कर्ष सिंह 8 चौके की मदद से 85 व विराट सिंह ने दो छक्के व 6 चौके की मदद से नाबाद 106 रन बनाए। कुशाग्र ने भी नाबाद 16 रन बनाए। असम की ओर से अभिनव एवं एम दत्ता ने एक- एक विकेट लिया.
विराट के नाबाद शतक से झारखंड ने असम को सात विकेट से हराया
Share this:
Share this: