Dhanbad News : अनुवा अकादमी ऑफ़ फाइन आर्ट्स, धनबाद से विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए पेंटिंग / पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में पेंटिंग / पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से मतदाता को जागरूक किया गया। अकादमी के निर्देशक डॉ. विक्टर घोष ने कहा कि पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। प्रखंड क्षेत्र में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए अनुवा अकादमी ऑफ़ फाइन आर्ट्स, बैंक मोड़, धनबाद के बच्चों के बीच पेंटिंग / पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस पेंटिंग / पोस्टर प्रतियोगिता में काफी बच्चों ने भाग लिया। पेंटिंग / पोस्टर के जरिये मतदान के दिन अधिक से अधिक लोगों को बूथ पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यार्थियों ने पेंटिंग / पोस्टर के माध्यम से संदेश दिया कि लोकतंत्र में मतदान मतदाता का सबसे बड़ा अधिकार है। मतदाता को इस अधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए। इससे लोकतांत्रिक व्यवस्था की जड़ें और अधिक मजबूत होती हैं। अकादमी के अध्यक्ष अनुवा घोष ने कहा कि पेंटिंग / पोस्टर प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने को प्रेरित करना है।
पेंटिंग / पोस्टर प्रतियोगिता में कौशल कुमार को प्रथम, कंचन कुमारी सिंह को द्वितीय तथा मुस्कान कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में शील्ड एवं प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान की गई। प्रतियोगिता के निर्णायक ललित कला अकादमी के शंकर उपाध्याय, मारिया लिप्टक एवं अभिषेक घोष रहे।