– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पलामू, लोहरदगा, खूंटी और सिंहभूम में मतदान आज

IMG 20240512 WA0018

Share this:

चौथे चरण के मतदान की तैयारी पूरी, 64,58,036 मतदाता करेंगे मतदान, वेब कास्टिंग से होगी मतदान केन्द्रों की लगातार निगरानी

Election 2024 : Voting in Palamu, Lohardaga, Khunti and Singhbhum today, preparations for fourth phase of voting completed, 64,58,036 voters will vote, polling stations will be continuously monitored through web casting.

Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update  : चौथे चरण के चुनाव के तहत सोमवार को पलामू, लोहरदगा, खूंटी और सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होगा। मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है। पोलिंग पार्टी और सुरक्षा बल मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किये जा चुके हैं।

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने बताया कि पोलिंग पार्टी और सुरक्षा बलों की रवानगी की जीपीएस और ऐप के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। कई मतदान केन्द्रों पर हेलीड्रापिंग के माध्यम से चुनाव कर्मियों को भेजा गया है। इनमें सबसे अधिक सिंहभूम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 126 मतदान केन्द्रों पर हेलीड्रापिंग की गयी है, जबकि लोहरदगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 27 और पलामू के आठ मतदान केन्द्रों पर हेलीड्रापिंग से मतदान कर्मियों को पहुंचाया गया है। वह रविवार को निर्वाचन सदन धुर्वा में पत्रकार वार्ता कर रही थीं।

नेहा ने बताया कि कुल 30,380 मतदानकर्मी मतदान कार्य में लगाये गये हैं। चौथे चरण के चुनाव में कुल 45 उम्मीदवार हैं। सबसे अधिक लोहरदगा में 15 और सबसे कम खूंटी में 7 प्रत्याशी हैं। इनमें 36 पुरुष और 09 महिलाएं हैं। कुल 7,595 बूथ हैं। शहरी क्षेत्र में 639 और ग्रामीण क्षेत्र में 6,956 बूथ हैं। चौथे चरण में कुल 64,58,036 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 32,38,955 पुरुष, 32,19,039 महिला और 42 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।

आकस्मिक स्थिति से निबटने को एयर एम्बुलेंस 

नेहा अरोड़ा ने बताया कि सभी बूथ मॉडल मतदान केन्द्र हैं। इनमें 23 बूथ यूनिक हैं। इन बूथों को सम्बन्धित जिले ने वहां की खासियत के अनुसार डेवलप किया है। वहीं, 519 बूथों की पूरी कमान महिलाओं के हाथों रहेगी, जबकि 14 बूथों को दिव्यांगजन और 07 बूथों की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर होगी। उन्होंने बताया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए एयर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है। उसे जमशेदपुर एयरपोर्ट पर तैयार रखा गया है। उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक राज्य में 115 करोड़, 74 लाख 78 हजार से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गयी है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates