• सरकार की वादा खिलाफ की BJP का शक्ति प्रदर्शन
• शिवराज सिंह चौहान बोले- हेमंत सोरेन ने झारखंड को अराजकता में धकेला
Ranchi News: झारखंड विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही आज भाजपा ने रांची में जोरदार तरीके से शक्ति प्रदर्शन किया। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में पार्टी ने युवा आक्रोश रैली के साथ ही चुनावी समर को आगाज दिया है। भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा हेमंत सोरेन की सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते आक्रोश रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शुक्रवार को रांची के मोरहाबादी मैदान पहुचें। प्रशासन ने भारी सुरक्षा का इंतजाम किया था और आसपास के क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू की थी। सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और युवा मोर्चा की आक्रोश रैली सीएम आवास का घेराव करने जा रही थी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को टीओपी के पास रोक दिया। जिसके विरुद्ध कार्यकर्ता आगे बढ़ने के लिए जोर जबरदस्ती करते रहे। जिन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया।
बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए सीएम आवास के दोनों चौराहे की बैरिकेडिंग के साथ, भारी संख्या में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की थी। भाजपा का आरोप था कि 2019 विधानसभा चुनाव में झामुमो ने बेरोजगारी भत्ता और नौकरी देने का वादा किया था, उसे पूरा नहीं करके युवाओं को धोखा दिया है।
न्याय और अधिकार के लिए लड़ रहे युवाओं को कुचला जा रहा है: शिवराज
भारतीय जनता युवा मोर्चा की आक्रोश रैली पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज हेमंत सोरेन क्यों डर रहे हैं? युवा न्याय मांगने आ रहे हैं। वे कह रहे हैं कि आपने बेरोजगारी भत्ता देने की बात की थी, आपने नौकरियां देने की बात की थी लेकिन आपने नहीं दीं। अब जब युवा न्याय मांगने आ रहे हैं तो हेमंत सोरेन सरकार क्यों डर रही है? विरोध को दबाने की कोशिश क्यों की जा रही है? हमारे कार्यकर्ताओं पर पूरी रात अत्याचार किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि हेमंत ने झारखंड को अराजकता की खाई में धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि मैं हेमंत सोरेन सरकार से कहना चाहता हूं कि रावण का भी अहंकार चूर हो गया था। अगर वह सोचते हैं कि न्याय और अधिकार की लड़ाई को इस तरह कुचला और दबाया जा सकता है, तो यह गलत हैं। झारखंड के युवा लड़ेंगे और लड़ाई जीतेंगे।
युवाओं के भविष्य की राह को घेराबंदी कर रोकने की कोशिश की गई है: अमर
बीजेपी विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी ने कहा कि आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में पूरे झारखंड से लाखों युवा कूच कर मोरहाबादी मैदान पहुंच रहें है। जिसे सरकार दबाने की कोशिश कर रही है, हमारी गाड़ियों को रोका जा रहा है, हमारे नेताओं को परेशान किया जा रहा है। यह सरकार डरी हुई है, सरकार का यह डर अब खुलकर दिखने लगा है। सरकार ने झारखंड के युवाओं के भविष्य की राह को कंटीले तार से घेराबंदी कर रोकने की कोशिश की है। यह हरकत सरकार की सोच को दर्शाते हैं। लेकिन झारखंड के युवा नहीं रुकेंगे।
सरकार में बैठे लोगों की सुरक्षा कंटीले तारों से ! ये अमानवीय,शर्मनाक और निंदनीय है: बाबूलाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया ‘ X ’ पर सरकार को घेरते हुए लिखा है कि आज तक कंटीले तार सिर्फ दो जगह इस्तेमाल किए हुए है। देश की सीमा पर और दूसरा वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए.. ये पहली बार है कि बेरोजगार युवाओं को रोकने के लिए कंटीले तार लगाए गए हैं। ऐसा ना तो पहले किसी ने देखा है, ना किसी ने सुना है। सरकार में बैठे लोग अपनी सुरक्षा कंटीले तारों से कर रहे हैं। ये अमानवीय,शर्मनाक और निंदनीय है। हेमंत जी, आने वाले चुनाव में यही युवा आपको आपके सिंहासन से उतार फेंकेगे ।