– घाट पर 61: 80 एमएम दर्ज किया गया जलस्तर
– तेजी से हो रही दोनों नदी के जलस्तर में वृद्धि
– ग्रामीणों को सता रही बाढ़ की चिंता
– नांव का सहारा ले रहे आम लोग
Patahi news ( motihari) : नेपाल में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। पताही प्रखंड के देवापुर पंचायत से होकर गुजरने वाली बागमती व लालबकेया के संगम घाट पर रविवार को जलस्तर में पुनः वृद्धि दर्ज की गई। शिवहर के डुब्बा घाट पर खतरे के निशान से जलस्तर काफी ऊपर दर्ज किया गया। डुब्बा घाट के पास जलस्तर 61:28 मीटर होने पर खतरा बढ़ जाता है। समाचार प्रेषण तक नदी का जलस्तर बढ़कर 61: 80 एमएम दर्ज किया गया। नदी के जलस्तर में वृद्धि तेजी से हो रही। पताही प्रखंड के देवापुर, जिहुली, पदुमकेर, जरदहा, गम्हारिया, गोनाही, बेतौना, खुटौंना, पताही सहित आधा दर्जन से ज्यादा गांव में भय बढ़ता जा रहा। नदी का पानी नवनिर्मित बांध और पुराने तटबंध तक आ गया है। इससे ग्रामीण भयाक्रांत हैं। क्योंकि, बांध का निर्माण चालू वर्ष में ही कराया गया है।
तेज दबाव में टूट भी सकता है बांध
बांध अभी कच्चा है, जो ठीक तरह से बैठा भी नहीं है। अगर पानी का तेज दबाव रहा तो बांध टूट भी सकता है। पानी का दबाव नवनिर्मित और पुराने तटबंध पर बना हुआ है। मोतिहारी जिला से शिवहर जाने वाली सड़क मार्ग बंद हो गया है। नवनिर्मित बांध के सहारे छोटी वाहन जैसे मोटरसाइकिल और साइकिल का तो आवागमन हो रहा है।
नाव का सहारा ले रहे हैं ग्रामीण
फिलहाल लोग इस जिले से उसे जिले को जाने के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं। उक्त सड़क ठप होने से 10 किलोमीटर दूरी तय कर जिहुली के रास्ते आवागमन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुराने तटबंध पर सुरक्षा को लेकर खनापूर्ती से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पुराने तटबंध देवापुर से लाहसनिया खोरीपाकर, महमतपुर तक तटबंध में कई स्थलों पर रेनकट हो गया है। जिसे अभी तक ठीक नहीं किया गया है। लेकिन अब उक्त नंदी में आई बाढ़ का पानी इन गांवों के निचले इलाके में प्रवेश कर रहा है।