होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मोतिहारी में बागमती नदी पर निर्माणाधीन पुल के बगल में बने डायवर्सन पर चढ़ा पानी, आवागमन ठप

IMG 20240713 WA0006

Share this:

Patahi, motihari news: प्रखंड के परसौनी कपूर पंचायत अंतर्गत मनोरथा गांव से मरफा मधुबन जाने वाली सड़क के समीप बागमती नदी की उप धारा पर चल रहे पुल निर्माण कार्य को लेकर पुल के बगल में बनाए गए डायवर्सन पर पानी चढ़ गया। गुरुवार की रात हुई तेज बारिश से स्थिति बिगड़ गई। डायवर्सन पर तेज गति से पानी बह रहा है। इससे आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है। गौरतलब हो कि उक्त नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। आवागमन में परेशानी न हो, इसको लेकर पुल के बगल में एक डायवर्सन बनाया गया था। जिस पर लोग बाइक व साइकिल से आते-जाते थे। शुक्रवार को यह डायवर्सन वर्षा के तेज पानी बहाव में क्षतिग्रस्त होकर पानी चढ़ गया। इस पर 7 से 8 फीट पर पानी बह रहा। इसी से होकर पताही के लोग मधुबन, फेनहारा, शिवहर व मुजफ्फरपुर आते- जाते थे। 

लोगों के लिए लाइफ लाइन है यह डायवर्सन

पताही एवं फेनहारा सहित क्षेत्रों के लोगों के लिए यह डायवर्सन लाइफ लाइन है। डायवर्सन के क्षतिग्रस्त और पानी चढ़ जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। इसी डायवर्सन से होकर मिश्री टोला और मरफा गांव के लोग बाजार की ओर से ब्लॉक, थाना, अस्पताल आदि जाते थे। अब लोगों को पांच-सात  किलोमीटर की दूरी तय कर आने-जाने में काफी कठिनाईयो का सामना करना पर सकता है। बारिश के पानी लोग जाने के कारण इस गांव के हजारों कर खेत में लगी धान का फसल डूब चुका है।

IMG 20240713 WA0007

Share this:




Related Updates


Latest Updates