Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

हम अपने शहीदों के सपनों का बना रहे झारखंड

हम अपने शहीदों के सपनों का बना रहे झारखंड

Share this:

शहीद सोबरन मांझी के शहादत दिवस समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री, शहादत को किया नमन, मुख्यमंत्री ने 25 करोड़ 64 लाख रुपये की 34 योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास, लाभुकों के बीच बांटीं परिसम्पत्तियां

Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news , Ranchi Hindi latest news :  यह संवेदनशील औऱ आम जन की सरकार है। इस सरकार में योजनाएं एयर कंडीशन्ड कमरे में नहीं बनती हैं। हम राज्य के हालात और जनता की जरूरतों को ध्यान में रख कर नीतियां बनाते हैं। योजनाएं हकीकत में धरातल पर उतरें, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सोमवार को शहीद सोबरन मांझी जी के 66 वें शहादत दिवस पर लुकैयाटांड़, नेमरा, गोला, रामगढ़ में आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने 25 करोड़ 64 लाख रुपये की 34 योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास और लाभुकों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण किया।

शहादत नहीं जायेगी बेकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक लम्बे संघर्ष के बाद हमें झारखंड राज्य मिला। इसके लिए न जाने कितने लोगों ने अपनी शहादत दी। हमारी सरकार इनकी शहादत को बेकार नहीं जाने देगी। आज सरकार की नज़रें और योजनाएं जंगलों, पहाड़ों, तलहटी और दुरूह-दुरस्त इलाकों में रहनेवाले लोगों तक पहुंच रही है। हम अपने शहीदों के सपनों का झारखंड बना रहे हैं।

 दिख रहा बदलाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज झारखंड में बदलाव देखने को मिल रहा है। दूरस्थ इलाकों में भी वृहत पैमाने पर सड़कें, पुल-पुलिया बन रही है। गांव-गांव में बिजली- पानी जैसी आधारभूत सुविधाएं पहुंच रही हैं। हम विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

योजनाओं के लाभ से कोई वंचित नहीं रहे

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सभी बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग को पेंशन दे रही है। 20 लाख अतिरिक्त हरा राशन कार्ड राशन जारी कर लोगों को अनाज दे रहे है। गरीबों को धोती-साड़ी मिल रही है। बच्चियां पढ़ाई से जुड़ी रहें, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के तहत आर्थिक सहायता दे रहे हैं। हजारों नौजवानों को सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरियां दे रहे हैं, तो स्वरोजगार करने के इच्छुक युवाओं को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत आर्थिक मदद दी जा रही है। किसानों-पशुपालकों और श्रमिकों के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना और मुख्यमंत्री पशुधन योजना जैसी कई योजनाएं चल रही हैं। हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के इरादे से योजनाएं बना रही है।

शिविर में आकर आप अपना अधिकार लें

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो दशकों में दौरान ग्रामीण क्षेत्र में रहनेवाले लोग ना अपने बीडीओ-सीओ को पहचानते थे और ना ही अपने डीसी को। ब्लॉक कार्यालय कहां है, इसकी भी जानकारी नहीं होती थी।  ऐसे में भला वे योजनाओं को कैसे जानेंगे और उसका लाभ कैसे लेंगे, इसे सहज समझ सकते हैं। लेकिन, हमारी सरकार ने “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत गांव-पंचायत में शिविर लगा रही है। यहां अधिकारी योजनाओं की पोटली लेकर पहुंच रहे हैं। आप इन शिविरों में आयें और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। इस अवसर पर झारखंड राज्य समन्वय समिति के फागू बेसरा (राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त), पूर्व विधायक ममता देवी और जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

a20a1963 7b85 4ecd 8ac7 c14a26eeb783

Share this: