Weather News and Analysis, Weather News and Analysis, weather report, Jharkhand Weather report : होली के दिन तेज हवाओं के बीच बादल गरजे और बूंदाबांदी की वजह से रांची, धनबाद और कुछ अन्य जिलों का मौसम सुहाना हो गया. झारखंड के कई जिलों के लिए मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है.
झारखंड की राजधानी रांची, धनबाद और कुछ अन्य जिलों में में सोमवार को गरज के साथ बारिश हुई. तेज हवाओं के साथ थोड़ी देर तक हुई बूंदाबांदी ने रांची के मौसम को सुहाना बना दिया. कई और जिलों के लिए मौसम विभाग ने वर्षा एवं वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है.
बोकारो, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ के लिए येलो अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि सोमवार की शाम या देर रात तक बोकारो, चतरा, हजारीबाग और रामगढ़ जिले के कुछ हिस्से में गरज के साथ बारिश हो सकती है. वर्षा के साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है.
विभाग ने जारी किया था वर्षा, वज्रपात का अनुमान
मौसम विभाग ने पहले ही कहा था कि रांची में होली के दिन हल्की बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र ने संताल परगना, कोल्हान प्रमंडल और राजधानी रांची के आसपास के क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया था।
26 से 30 मार्च तक शुष्क रहेगा आसमान
मौसम केंद्र रांची ने बताया है कि 26 से 30 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा. आसमान साफ रहेगा. आसमान साफ होने तथा मौसम शुष्क रहने के कारण अधिकतम तापमान 33-34 तथा न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेंटीग्रेड तक हो सकता है. उधर, रविवार को राजधानी रांची में मौसम शुष्क रहा. आसमान में बादल भी छाये रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेंटीग्रेड तथा न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया.