Weather News and Analysis, weather report, झारखंड weather update, Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : राज्य में आनेवाले दिनों में मौसम में बदलाव जारी रहेगा। ऐसे में आनेवाले दिनों में छिटपुट बारिश के साथ आंशिक बादल छाये रहेंगे। वहीं, बीच बीच में धूप का असर भी देखा जायेगा। इस सम्बन्ध में मौसम विज्ञान केन्द्र ने बताया है कि 12 मार्च तक राज्य का मौसम साफ रहेगा। इस दौरान दिन के समय धूप होने से लोगों को गर्मी का एहसास होगा। वहीं, 13 मार्च को राज्य के कुछ हिस्से में बारिश की संभावना है। इसमें दक्षिणी और निकटवर्ती भाग शामिल हैं, जिसमें सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, रांची, रामगढ़, लोहरदगा, गुमला, हजारीबाग, बोकारो जिले शामिल हैं. केन्द्र के अनुसार 13 मार्च को इन जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की भी सम्भावना है। इसके बाद अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी, जो तीन डिग्री तक की होगी। वहीं, 13 मार्च तक राज्य का औसतन अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने की सम्भावना है।
Weather update : झारखंड में 12 तक मौसम रहेगा साफ, 13 मार्च को बारिश की सम्भावना
Share this:
Share this: