Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

लोहरदगा में खुदाई के दौरान कुआं धंसा, 04 मजदूरों की मौत

लोहरदगा में खुदाई के दौरान कुआं धंसा, 04 मजदूरों की मौत

Share this:

Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update, Lohardga news : लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी अम्बाटोली में गुरुवार को निर्माणाधीन कुआं धंसने से चार मजदूरों की दब कर मौत हो गयी। राहत एवं बचाव कार्य में लगी टीम ने चारों के शव मिट्टी से बाहर निकाले। सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी अम्बाटोली के अम्बा बारी के समीप मनरेगा योजना से लाभुक असलम अंसारी के कुआं की खुदाई चल रही थी। इसी दौरान ऊपर की मिट्टी भरभरा कर गिर गयी। इसमें कुएं के भीतर काम कर रहे चार मजदूर दब गये। घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त डॉ. प्रसाद कृष्ण वाघमारे, एसडीओ अमित कुमार समेत कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कराया। मिट्टी में दबे हुए मजदूर को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीनें मंगायी गयींं। कड़ी मशक्कत के बाद चारों के शव बाहर निकाले गये।
मृतकों में असलम अंसारी का 35 वर्षीय पुत्र अबू रेहान अंसारी, 21 वर्षीय पुत्री शबनम खातून, कैरो थाना क्षेत्र अन्तर्गत गराडीह निवासी 35 वर्षीय रमजान अंसारी उर्फ बबलू अंसारी व भगत शामिल हैं।
मृतकों के परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से आर्थिक मदद की बात कही गयी है। उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है। फिलहाल, सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Share this: