Bihar Update News, Patna, Holidays Cut In Government Schools Back : लगातार हो रहे विरोध के बाद बिहार में सरकारी स्कूलों में छुट्टियों में कटौती के आदेश को वापस ले लिया गया है। शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों में पहले से घोषित अवकाशों की जगह रक्षा बंधन समेत कई छुट्टियों को खत्म करने संबंधी अपने आदेश को कैंसिल कर दिया है।
29 अगस्त को छुट्टियों में कटौती का दिया गया था आदेश
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा था कि 29 अगस्त को प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में छुट्टियां संबंधित आदेश को निरस्त किया जाता है। इससे पहले शिक्षा विभाग ने 29 अगस्त को आदेश जारी कर रक्षा बंधन, तीज, जन्माष्टमी और जीतिया जैसे पर्व की छुट्टियां रद्द करते हुए कई छुट्टियों में कटौती कर दी थी।
शिक्षक संघ ने किया था विरोध
शिक्षा विभाग के इस आदेश के खिलाफ शिक्षक संघ ने भी विरोध किया था। शिक्षा विभाग ने कहा था कि स्कूलों में अधिक से अधिक पढ़ाई हो, इसके लिए अवकाश में संशोधन किया गया है। 29 अगस्त को शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश में बताया गया था कि स्कूलों को कम से कम 220 दिन खुलना चाहिए। सभी विद्यालयों में 220 दिन वर्किंग डे होना अनिवार्य है, ऐसा न होने पर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है।