Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

What Happened : … और बिना इंजन के ही ट्रैक पर दौड़ने लगीं मालगाड़ी की बोगियां, इसके बाद…

What Happened : … और बिना इंजन के ही ट्रैक पर दौड़ने लगीं मालगाड़ी की बोगियां, इसके बाद…

Share this:

Jharkhand Update News, Sahibganj, Barharwa Railway Station, 4 Biggies Of Goods Started Running : ऐसी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था। यह तो हैरत में डालने वाली बात है कि बिना इंजन के ही ट्रैक पर बोगियां दौड़ने लगें। झारखंड के साहिबगंज में ऐसा ही मामला सामने आया है। यह घटना देखकर सभी लोग हैरान रह गए।

घटना साहेबगंज के बड़हरवा स्टेशन पर हुई।

हो सकता था बड़ा हादसा

 मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मालदा रेल डिवीजन के तहत आने वाले बरहरवा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी बिना इंजन के चलने लगी। दिग्घी मुख्य मार्ग होते हुए बिंदुधाम तक रैक लोडिंग करने के लिए लाइन बिछाई गई थी। उसी रेलवे लाइन पर अचानक से एक ट्रेन बिना इंजन के दौड़ पड़ी। रेलवे विभाग की लापरवाही से एक बड़ा ट्रेन हादसा हो सकता था। बड़हरवा स्टेशन प्रबंधक निरंजन कुमार भगत ने बताया कि ढलान की वजह से स्वत: ट्रेन का डिब्बा बिना इंजन का पटरी पर चल पड़ी । किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

… और भागने लगे लोग

दिग्गी मेन रूट पर कई साल से ट्रेनों की आवाजाही चल रही। इस रास्ते पर कोई फाटक नहीं है। कई सालों से लोग इस रास्ते पर फाटक की मांग कर रहे हैं लेकिन अबतक इनकी मांग पूरी नहीं हुई है। दिग्घी रेलवे मुख्य मार्ग पर फाटक ना होने की वजह से यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। रैक लोडिंग साइड से बिना इंजन की ट्रेन पटरी पर चलती नजर आई तो लोग भागने लगे।

Share this: