Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

What Happened : इस ट्रेन को जाना था नरकटियागंज, मुड़ गई हाजीपुर की ओर, इसके बाद लोको पायलट ने…

What Happened : इस ट्रेन को जाना था नरकटियागंज, मुड़ गई हाजीपुर की ओर, इसके बाद लोको पायलट ने…

Share this:

Bihar Update, Barauni, Train Accident Averted By Sagacity Of Loco Pilot : लोको पायलट की सूझबूझ ने अंततः बिहार में ओडिशा के बालासोर जैसा हादसा होने से बचा लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  बरौनी नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन..जिसे नरकटियागंज की ओर जाना था, लेकिन वो हाजीपुर की ओर मुड़ गई। गलती का जब तक पता चला ट्रेन भटके रास्ते पर बढ़ चुकी थी। माड़ीपुर ब्रिज के पास पहुंचने पर ट्रेन जब रामदयालुनगर की ओर जाने लगी तब लोको पायलट ने कॉशन देखा। इस पर वह हैरान रह गया। दरअसल,गाड़ी संख्या 02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का रास्ता डायवर्ट किया गया था। उसे नरकटियागंज होकर जाना था, लेकिन स्टार्टर हाजीपुर रेलखंड के रामदयालु नगर का दिया गया। जिसके कारण ट्रेन हाजीपुर की ओर मुड़ गई।

इसकी गलती के कारण हुआ ऐसा

बरौनी से ट्रेन के खुलने का सही समय 07.40 बजे था। जो मुजफ्फरपुर 69 मिनट देरी से 10.39 पर पहुंची। मुजफ्फरपुर से इसे नरकटियागंज की ओर वाली लाइन पर जाना था, लेकिन ड्यूटी पर तैनात एसएम/मुजफ्फरपुर की गलती से इस का स्टार्टर रामदयालु नगर साइड वाली लाइन पर दे दिया गया। गलती का पता चलते ही तत्काल ट्रेन को रोककर 11.05 बजे रेक बैक किया गया। इसके बाद 11.10 बजे इसे वापस नरकटियागंज साइड के लिए स्टार्टर सिग्नल दिया गया और 11.14 बजे मुजफ्फरपुर से ट्रेन निकली।

मुख्यालय में मच गया हड़कंप

ठीक समय पर लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और कंट्रोल रूम को सूचना दी। लोको पायलट की सूचना के बाद मुख्यालय तक हड़कंप मच गया। इसके बाद ट्रेन को वापस जंक्शन पर लाया गया। कुछ देर बाद मोतिहारी रूट का सिग्नल देकर रवाना किया गया। लापरवाही बरतने के आरोप में ऑन ड्यूटी पैनल ऑपरेटर अजित कुमार एवं पैनल प्रभारी सुरेश प्रसाद सिंह को तत्काल पर प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। मामला मुजफ्फरपुर का है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 

Share this: